इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) में आज यानी 17 अक्टूबर को डबल हेडर (एक दिन में दो मैच) है। पहला मैच भारतीय समयानुसार दोपहर 3:30 बजे दुबई के दुबई इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में रॉयल चैलेंजर्स बंगलौर और राजस्थान रॉयल्स के बीच शुरू हुआ। राजस्थान ने टॉस जीतकर बल्लेबाजी चुनी। इस मैच में विराट कोहली ने अपनी प्लेइंग इलेवन में 2 बदलाव किए हैं। शिवम दुबे की जगह शाहबाज अहमद और मोहम्मज सिराज की जगह गुरकीरत सिंह मान की वापसी हुई है।
बंगलौर अंक तालिका में तीसरे नंबर पर है, जबकि राजस्थान 7वें स्थान पर। उसने अपने पिछले 5 में से 4 मैच गंवाए हैं। वहीं, बंगलौर ने पिछले 5 में से 3 में जीत हासिल की है। हालांकि, अपने आखिरी मैच में पंजाब के खिलाफ उसे 8 विकेट से शिकस्त झेलनी पड़ी थी। ऐसे में जहां उसकी कोशिश से फिर से अपनी लय हासिल करने की होगी, वहीं राजस्थान की नजर बंगलौर को हरा प्लेऑफ में पहुंचने की अपनी उम्मीदों को जिंदा रखने पर होगी। पिच क्यूरेटर की मानें तो दुबई के मैदान में स्पिनर अहम भूमिका निभा सकते हैं। टॉस जीत कर बल्लेबाजी चुनने वाली टीम फायदे में रह सकती है। इस मैच में दोनों टीमें इन खिलाड़ियों के साथ उतरी हैं।
IPL 2020 Live Cricket Score, RR vs RCB Match Live Updates: यहां जानिए मैच की लाइव स्ट्रीमिंग
बुमराह के सामने कुंद पड़ जाती है आंद्रे रसेल के बल्ले की धार, 50% बार कर चुके हैं शिकार
ये है दोनों टीमों की प्लेइंग इलेवन:
राजस्थान रॉयल्स प्लेइंग इलेवन: स्टीव स्मिथ (कप्तान), बेन स्टोक्स, जोस बटलर (विकेटकीपर), संजू सैमसन, रॉबिन उथप्पा, रियान पराग, राहुल तेवतिया, जोफ्रा आर्चर, श्रेयस गोपाल, जयदेव उनादकट, कार्तिक त्यागी।
IPL 2020 Live Score, RR vs RCB Live Cricket Score: यहां जानिए हिंदी में मैच के लाइव अपडेट्स
रॉयल चैलेंजर्स बंगलौर प्लेइंग इलेवन: विराट कोहली (कप्तान), देवदत्त पडिक्कल, एरोन फिंच, एबी डीविलियर्स (विकेटकीपर), वॉशिंगटन सुंदर, क्रिस मॉरिस, इसुरू उडाना, नवदीप सैनी, युजवेंद्र चहल, शाहबाज अहमद, गुरकीरत सिंह मान।


स्टीव स्मिथ (कप्तान), बेन स्टोक्स, जोस बटलर (विकेटकीपर), संजू सैमसन, रॉबिन उथप्पा, रियान पराग, राहुल तेवतिया, जोफ्रा आर्चर, श्रेयस गोपाल, जयदेव उनादकट, कार्तिक त्यागी।
विराट कोहली (कप्तान), देवदत्त पडिक्कल, एरोन फिंच, एबी डीविलियर्स (विकेटकीपर), वॉशिंगटन सुंदर, शिवम दुबे, क्रिस मॉरिस, इसुरू उडाना, नवदीप सैनी, मोहम्मद सिराज, युजवेंद्र चहल।
इंडियन प्रीमिर लीग में राजस्थान रॉयल्स का सक्सेस रेट 50.65% है। राजस्थान ने अब तक 155 मैच खेले हैं। इनमें से 78 में उसे जीत हासिल हुई है, जबकि 75 में हार का सामना करना पड़ा। दो मैच बेनतीजा रहे। रॉयल चैलेंजर्स बंगलौर का सक्सेस रेट 47.83% है। उसने अब तक 189 मैच खेले हैं। इनमें से 89 में उसे जीत मिली, जबकि 96 में हार का सामना करना पड़ा। चार मुकाबलों का नतीजा नहीं निकला।
रॉयल चैलेंजर्स बंगलौर इस सीजन अच्छी फॉर्म में दिख रही है। हालांकि, वह अब तक आईपीएल चैंपियन नहीं बन पाई है। उसने 2009 में अनिल कुंबले और 2011 में डेनियल विटोरी की कप्तानी में फाइनल खेला था। विराट कोहली की कप्तानी में टीम 2016 आईपीएल के फाइनल में भी पहुंची थी। वहीं, राजस्थान रॉयल्स एक बार साल 2008 में फाइनल में पहुंची और खिताब अपने नाम किया।
राजस्थान रॉयल्स में कप्तान स्टीव स्मिथ और ऑलराउंडर बेन स्टोक्स 12.50 करोड़ रुपए कीमत के साथ सबसे महंगे प्लेयर हैं। रॉयल चैलेंजर्स बंगलौर (आरसीबी) में कप्तान विराट कोहली सबसे महंगे खिलाड़ी हैं। फ्रैंचाइजी उन्हें एक सीजन के 17 करोड़ रुपए देगी। उनके बाद टीम में एबी डिविलियर्स का नंबर आता है। डिविलियर्स को इस सीजन में 11 करोड़ रुपए मिलेंगे।