इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) 2020 के क्वालिफायर 2 में दिल्ली कैपिटल्स ने सनराइजर्स हैदराबाद को 17 रन से हरा दिया। इस जीत के साथ ही दिल्ली की टीम पहली बार आईपीएल के इतिहास में फाइनल में पहुंच गई है। वह पांचवीं बार प्लेऑफ/सेमीफाइनल में पहुंची है। इससे पहले चार बार वह खिताबी मुकाबले में नहीं पहुंच सकी थी। दिल्ली ने लगातार दूसरे सीजन में हैदराबाद को प्लेऑफ से बाहर कर दिया। पिछली बार एलिमिनेटर में हराया था।
दिल्ली ने हैदराबाद को जीत के लिए 190 रनों का लक्ष्य दिया। उसने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवर में 3 विकेट पर 189 रन बनाए। जवाब में हैदराबाद की टीम 20 ओवर में 8 विकेट पर 172 रन ही बना सकी। उसके लिए केन विलियमसन ने सबसे ज्यादा 67 रन बनाए। पिछले मैच में जीत दिलाने वाले विलियमसन इस मैच में हैदराबाद को विजेता नहीं बना सके। अब्दुल समद ने आखिरी ओवरों में 16 गेंद पर 33 रन बनाए, लेकिन यह काफी नहीं था।
कगिसो रबाडा ने 19वें ओवर में 3 विकेट लेकर मैच को पलट दिया। उन्होंने सबसे पहले समद को पवेलियन भेजा। इसके बाद राशिद खान (11) और श्रीवत्स गोस्वामी (0) को आउट कर दिया। मार्कस स्टोइनिस ने 5वें ओवर में प्रियम गर्ग (17) और मनीष पांडे (21) को पवेलियन का रास्ता दिखाया। इन दो ओवरों ने हैदराबाद को जीत से दूर कर दिया। कप्तान डेविड वॉर्नर ने 3 गेंद पर 2 रन बनाए। जेसन होल्डर 11 रन बनाकर आउट हुए। दिल्ली के लिए रबाडा ने 4, स्टोइनिस ने 3 और अक्षर पटेल ने एक विकेट अपने नाम किया।
DC vs SRH Live Score, IPL 2020 Live Cricket Score: देखिए मैच की लाइव स्ट्रीमिंग
दिल्ली के लिए सबसे ज्यादा रन शिखर धवन ने बनाए। धवन ने 78 रन बनाए। आखिरी ओवरों में शिमरॉन हेटमायर ने नाबाद 42 रन बनाए। मार्कस स्टोइनिस ने 38 और श्रेयस अय्यर ने 21 रन बनाए। ऋषभ पंत 2 रन बनाकर नाबाद रहे। हैदराबाद के संदीप शर्मा, जेसन होल्डर और राशिद ने एक-एक विकेट लिए।
DC vs SRH: शिखर धवन ने पहली बार आईपीएल के एक सीजन में 600 रन बनाए, प्लेऑफ में जड़ा पहला अर्धशतक
[ie_ipl_scorecard match_id=49606]
Highlights
दिल्ली कैपिटल्स ने सनराइजर्स हैदराबाद को 17 रन से हरा दिया। इस जीत के साथ ही दिल्ली की टीम पहली बार आईपीएल के इतिहास में फाइनल में पहुंच गया है। वह पांचवीं बार प्लेऑफ/सेमीफाइनल में पहुंचा है। इससे पहले चार बार वह खिताबी मुकाबले में नहीं पहुंच सका। दिल्ली ने लगातार दूसरे सीजन में हैदराबाद को प्लेऑफ से बाहर कर दिया। पिछली बार एलिमिनेटर में हराया था।
सनराइजर्स हैदराबाद की टीम ने 16 ओवर में 4 विकेट पर 139 रन बना लिए हैं। केन विलियमसन 42 गेंद पर 62 रन बनाकर खेल रहे हैं। उन्होंने अपनी पारी में 4 चौके और 4 छक्के लगाए हैं। दूसरे छोर पर अब्दुल समद तूफानी बल्लेबाजी कर रहे हैं। उन्होंने 10 गेंद पर 22 रन बनाए हैं। उनके बल्ले से दो चौके और एक छक्का निकला है। हैदराबाद को आखिरी चार ओवर में 51 रन बनाने हैं। अगर दोनों बल्लेबाज टिके रह गए तो हैदराबाद की टीम मैच जीत सकती है।
हैदराबाद को चौथा झटका 12वें ओवर में लगा। अक्षर पटेल ने जेसन होल्डर को पवेलियन का रास्ता दिखा दिया। होल्डर ने 15 गेंद पर 11 रन बनाए। इस दौरान सिर्फ एक चौका लगाया। अक्षर की गेंद पर प्रवीण दुबे ने उनका कैच लिया। केन विलियमसन एक छोर पर टिके हुए हैं। उनका साथ देने के लिए अब्दुल समद क्रीज पर आए हैं। समद को आईपीएल में आज अपनी बेस्ट पारी खेलनी होगी।
हैदराबाद की टीम को केन विलियमसन और जेसन होल्डर से बड़ी पारी की उम्मीद है। टीम ने 9 ओवर में 3 विकेट पर 64 रन बना लिए हैं। उसे जीत के लिए 11 ओवर में 126 रन बनाने हैं। यानी की हैदराबाद को 11.45 रन प्रति ओवर बनाने हैं। विलियमसन 13 गेंद पर 12 और होल्डर 12 गेंद पर 9 रन बनाकर नाबाद हैं। दोनों अनुभवी बल्लेबाज टीम को जीत के नजदीक लेकर जाना चाहेंगे।
हैदराबाद की टीम मुश्किल में है। उसने 5 ओवर में 3 विकेट पर 44 रन बना लिए हैं। हैदराबाद को पांचवें ओवर में दोहरा झटका लगा। बल्लेबाजी में हाथ दिखाने वाले मार्कस स्टोइनिस ने प्रियम गर्ग और मनीष पांडे को पवेलियन का रास्ता दिखा दिया। उन्होंने पहले गर्ग को बोल्ड किया। उसके बाद मनीष को एनरिच नोर्त्जे के हाथों कैच कराया। प्रियम ने 2 छक्कों की मदद से 12 गेंद पर 17 रन बनाए। वहीं, मनीष ने 14 गेंद पर 21 रन बनाए। इस दौरान तीन चौके लगाए।
हैदराबाद को पहला झटका दूसरे ओवर में लगा। कगिसो रबाडा ने कप्तान डेविड वॉर्नर को क्लीन बोल्ड कर दिया। वॉर्नर 3 गेंद पर 2 रन ही बना सके। श्रीवत्स गोस्वामी की जगह प्रियम गर्ग ओपनिंग करने के लिए उतरे हैं। वॉर्नर के बाद मनीष पांडे बल्लेबाजी के लिए आए हैं। दोनों बल्लेबाजों पर टीम की पारी को संभालने के साथ-साथ तेजी से रन बनाने की जिम्मेदारी भी है।
दिल्ली ने हैदराबाद को 190 रनों का लक्ष्य दिया। दिल्ली की टीम ने 20 ओवर में 3 विकेट पर 189 रन बनाए। उसके लिए सबसे ज्यादा रन शिखर धवन ने बनाए। धवन ने 50 गेंद की पारी में 78 रन बनाए। आखिरी ओवरों में शिमरॉन हेटमायर ने 22 गेंद पर नाबाद 42 रन बनाए। इस दौरान 4 चौके और एक छक्का लगाया। ऋषभ पंत 2 रन बनाकर नाबाद रहे। हैदराबाद के लिए संदीप शर्मा, जेसन होल्डर और राशिद ने एक-एक विकेट लिए।
दिल्ली की टीम ने 17 ओवर में दो विकेट पर 158 रन बना लिए हैं। शिखर धवन 46 गेंद पर 72 और शिमरॉन हेटमायर 11 गेंद पर 21 रन बनाकर खेल रहे हैं। दोनों बल्लेबाजों ने 30 से ज्यादा रनों की साझेदारी कर ली है। आखिरी तीन ओवरों में धवन और हेटमायर विस्फोटक पारी खेल दिल्ली को 200 रन के आस-पास पहुंचाना चाहेंगे।
दिल्ली ने 13 ओवर में 1 विकेट पर 120 रन बना लिए हैं। टीम मजबूत स्थिति में है। अगले सात ओवर में कम से कम 60-70 रन बनाना चाहेगी। शिखर धवन एक बार फिर से बड़ी पारी खेल रहे हैं। उन्होंने 37 गेंद पर 62 रन बना लिए हैं। इस दौरान 5 चौके और 2 छक्के लगाए हैं। श्रेयस अय्यर ने 15 गेंद पर एक चौके की मदद से 16 रन बनाए हैं। दोनों बल्लेबाजों ने दूसरे विकेट के लिए 28 गेंद पर 34 रन की साझेदारी कर ली है।
दिल्ली को पहला झटका मार्कस स्टोइनिस के रूप में लगा। वे 27 गेंद पर 38 रन बनाकर आउट हो गए। उन्होंने 5 चौके और एक छक्का लगाया। स्टोइनिस ने धवन के साथ पहले विकेट के लिए 86 रनों की साझेदारी की। राशिद खान ने उन्हें बोल्ड कर दिया। स्टोइनिस सीजन में पहली बार ओपनिंग करने उतरे थे।
दिल्ली की टीम ने क्वालीफायर-2 में शानदार शुरुआत करते हुए 6 ओवर में 65 रन बना लिए हैं। मार्कस स्टोइनिस और शिखर धवन तूफानी बल्लेबाजी कर रहे हैं। दोनों ने हैदराबाद के गेंदबाजी की जमकर धुनाई की है। स्टोइनिस ने 21 गेंद पर 33 और धवन ने 16 गेंद पर 30 रन बना लिए हैं।
मार्कस स्टोइनिस ने दिल्ली को शानदार शुरुआत दी है। टीम ने 4 ओवर में बिना किसी नुकसान के 39 रन बना लिए हैं। मार्कस स्टोइनिस 16 गेंद पर 30 रन बनाकर खेल रहे हैं। उन्होंने 5 चौके और एक छक्का लगाया। दिल्ली का यह प्रयोग अभी तक सही साबित हुआ है। दूसरी ओर, शिखर धवन संभलकर खेल रहे हैं। उन्होंने 9 गेंद पर 10 रन बनाए हैं।
दिल्ली ने मैच में प्रयोग करते हुए मार्कस स्टोइनिस को ओपनिंग करने के लिए भेजा। स्टोइनिस सीजन में पहली बार ओपनिंग करने उतरे हैं। दिल्ली ने खराब फॉर्म में चल रहे नियमित ओपनर पृथ्वी शॉ को टीम से बाहर कर दिया। अजिंक्य रहाणे टीम में हैं, लेकिन उन्हें ओपनिंग के लिए नहीं भेजा।
शिखर धवन, अजिंक्य रहाणे, श्रेयस अय्यर (कप्तान), ऋषभ पंत (विकेटकीपर), मार्कस स्टोइनिस, शिमरॉन हेटमेयर, अक्षर पटेल, रविचंद्रन अश्विन, प्रवीण दुबे, कागिसो रबाडा, एनरिच नोर्त्जे।
डेविड वार्नर (कप्तान), श्रीवत्स गोस्वामी (विकेटकीपर), मनीष पांडे, केन विलियमसन, प्रियम गर्ग, जेसन होल्डर, अब्दुल समद, राशिद खान, शाहबाज नदीम, टी नटराजन, संदीप शर्मा।
जनसत्ता.कॉम में आपका स्वागत है। दिल्ली ने हैदराबाद के खिलाफ टॉस जीतकर बल्लेबाजी का फैसला किया है। दिल्ली कैपिटल्स ने टीम में दो बदलाव किए। उसने आउट ऑफ फॉर्म चल रहे पृथ्वी शॉ को बाहर का रास्ता दिखा दिया। तेज गेंदबाज डेनियल सैम्स को भी बाहर किया गया है। शिमरॉन हेटमायर और लेग स्पिनर प्रवीण दुबे की वापसी हुई है। दूसरी ओर, सनराइजर्स ने एक भी बदलाव नहीं किया। ऋद्धिमान साहा की चोट ठीक नहीं हो सकी है।