इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) 2020 का दूसरा क्वालिफायर आज यानी 8 नवंबर को अबुधाबी के शेख जायद स्टेडियम में खेला जाना है।  यह मैच एक तरह से वर्चुअल सेमीफाइनल है। इस मैच को हारने वाली टीम टूर्नामेंट से बाहर हो जाएगी। वहीं, जीतने वाली टीम 10 नवंबर को दुबई में होने वाले खिताबी मुकाबले में मुंबई इंडियंस से भिड़ेगी।

प्लेइंग इलेवन की बात करें तो दिल्ली कैपिटल्स ने टीम में दो बदलाव किए। उसने आउट ऑफ फॉर्म चल रहे पृथ्वी शॉ को बाहर का रास्ता दिखा दिया। तेज गेंदबाज डेनियल सैम्स को भी बाहर किया गया है। शिमरॉन हेटमायर और लेग स्पिनर प्रवीण दुबे की वापसी हुई है। दूसरी ओर, सनराइजर्स ने एक भी बदलाव नहीं किया। ऋद्धिमान साहा की चोट ठीक नहीं हो सकी है।

ये है दोनों टीमों की प्लेइंग इलेवन:

सनराइजर्स हैदराबाद: डेविड वार्नर (कप्तान), श्रीवत्स गोस्वामी (विकेटकीपर), मनीष पांडे, केन विलियमसन, प्रियम गर्ग, जेसन होल्डर, अब्दुल समद, राशिद खान, शाहबाज नदीम, ​​टी नटराजन, संदीप शर्मा।

दिल्ली कैपिटल्स: शिखर धवन, अजिंक्य रहाणे, श्रेयस अय्यर (कप्तान), ऋषभ पंत (विकेटकीपर), मार्कस स्टोइनिस, शिमरॉन हेटमेयर, अक्षर पटेल, रविचंद्रन अश्विन, प्रवीण दुबे, कागिसो रबाडा, एनरिच नोर्त्जे।

Live Blog

18:44 (IST)08 Nov 2020
पिच और मौसम रिपोर्ट

अबु धाबी में मैच के दौरान आसमान साफ रहेगा। तापमान 24 से 31 डिग्री सेल्सियस के बीच रहने की संभावना है। पिच से बल्लेबाजों को मदद मिल सकती है। यहां स्लो विकेट होने के कारण स्पिनर्स को भी काफी मदद मिलेगी। टॉस जीतने वाली टीम पहले गेंदबाजी करना पसंद करेगी।

18:22 (IST)08 Nov 2020
लीग राउंड में दिल्ली दूसरे और हैदराबाद तीसरे स्थान पर

लीग राउंड में दिल्ली ने 8 मैच जीते और 7 हारे थे। वह 16 पॉइंट्स के साथ पॉइंट्स टेबल में दूसरे स्थान पर थी। वहीं, हैदराबाद ने लीग राउंड में 7 मैच जीते और इतने ही हारे थे। वॉर्नर की टीम 14 पॉइंट्स के साथ तीसरे स्थान पर थी।

18:08 (IST)08 Nov 2020
धवन के नाम दो अर्धशतक

दिल्ली के ओपनर शिखर धवन सीजन में 2 शतक लगा चुके हैं। शिखर IPL में सबसे ज्यादा 40 फिफ्टी लगाने वाले भारतीय भी हैं। रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के कप्तान विराट कोहली भी लीग में 39 फिफ्टी लगा चुके हैं। सबसे ज्यादा फिफ्टी लगाने का रिकॉर्ड हैदराबाद के कप्तान डेविड वॉर्नर (48) के नाम है।

17:54 (IST)08 Nov 2020
सनराइजर्स ने आखिरी 6 में से 5 मैच जीते

सनराइजर्स हैदराबाद ने शुरुआती 9 मैचों में सिर्फ 3 जीत हासिल की थीं, लेकिन डेविड वार्नर की कप्तान में उसने बाद में गियर बदला और आखिरी 6 में से 5 मैच में जीत हासिल की। उसने एलिमिनेटर में रॉयल चैलेंजर्स बंगलौर को भी हराया।

17:38 (IST)08 Nov 2020
दिल्ली ने शुरुआती 9 में से 7 मैच जीते थे

श्रेयस अय्यर की अगुआई वाली दिल्ली कैपिटल्स ने इस टूर्नामेंट में शानदार शुरुआत की थी। उसने शुरुआती 9 में से 7 में जीत हासिल की। वहीं, आखिरी 6 में से सिर्फ एक मैच ही जीत हासिल कर पाई। 

17:11 (IST)08 Nov 2020
सबसे ज्यादा अर्धशतक लगाने के मामले में दिल्ली से आगे हैदराबाद के बल्लेबाज

हैदराबाद के लिए सीजन में 7 बल्लेबाजों ने फिफ्टी लगाई हैं। वॉर्नर ने अपनी टीम के लिए सबसे ज्यादा 4, पांडे और बेयरस्टो ने 3-3, विलियम्सन और साहा 2-2, प्रियम गर्ग और विजय शंकर ने एक फिफ्टी लगाई है। वहीं, दिल्ली के लिए धवन और स्टोइनिस ने सबसे ज्यादा 3-3, अय्यर और पृथ्वी शॉ ने 2-2 और अजिंक्य रहाणे ने एक फिफ्टी लगाई है।

16:38 (IST)08 Nov 2020
दोनों टीमों के बल्लेबाज भी फॉर्म में

दोनों टीमों में एक-एक बल्लेबाज ने 500 से ज्यादा, 400 से ज्यादा और 300 से ज्यादा रन बनाए हैं। हैदराबाद के लिए डेविड वॉर्नर ने 546, मनीष पांडे ने 404 और जॉनी बेयरस्टो ने 345 रन बनाए हैं। वहीं, दिल्ली के लिए शिखर धवन ने 525, श्रेयस अय्यर ने 433 और मार्कस स्टोइनिस ने 314 रन बनाए हैं।

16:20 (IST)08 Nov 2020
दोनों टीमों की गेंदबाजी मजबूत

गेंदबाजी के मामले में हैदराबाद की टीम दिल्ली पर भारी है। हैदराबाद के 4 गेंदबाजों ने सीजन में 10 से ज्यादा विकेट अपने नाम किए हैं। वहीं, दिल्ली के 3 गेंदबाजों के नाम सीजन में 10+ विकेट हैं। सीजन में हैदराबाद के राशिद खान ने 19, टी नटराजन ने 16, संदीप शर्मा और जेसन होल्डर ने 13-13 विकेट लिए हैं। वहीं, सीजन में दिल्ली के लिए कगिसो रबाडा ने 25, एनरिच नोर्तजे ने 20 और रविचंद्रन अश्विन ने 13 विकेट अपने नाम किए हैं।

15:57 (IST)08 Nov 2020
हैदराबाद ने आरसीबी को हराया था

शुक्रवार को खेले गए एलिमिनेटर मुकाबले में हैदराबाद ने आरसीबी को 6 विकेट से हराया था। इसी के साथ आरसीबी का पहली बार खिताब जीतने का सपना अधूरा रह गया था। विराट कोहली की टीम ने पहले बल्लेबाजी करते हुए हैदराबाद को 132 रन का टारगेट दिया था। जवाब में हैदराबाद ने 2 बॉल शेष रहते 4 विकेट पर यह लक्ष्य हासिल कर लिया।

15:34 (IST)08 Nov 2020
क्वालीफायर में मुंबई ने दिल्ली को हराया था

दिल्ली को सीजन के पहले क्वालीफायर में मुंबई के हाथों करारी हार झेलनी पड़ी थी। मुंबई ने पहले बल्लेबाजी करते हुए दिल्ली को 201 रन का टारगेट दिया था। जवाब में दिल्ली 8 विकेट पर 143 रन ही बना सकी थी। कैपिटल्स की टीम इस मैच में धमाकेदार वापसी कर पहली बार फाइनल में पहुंचना चाहेगी।

15:14 (IST)08 Nov 2020
लीग राउंड में हैदराबाद के खिलाफ नहीं जीती थी दिल्ली की टीम

इस मैच की विजेता 10 नवंबर को मुंबई इंडियंस के साथ दुबई में खिताबी मुकाबला खेलेगी। इस मैच को जीतकर दिल्ली के पास अपना पहला फाइनल खेलने का मौका होगा। वहीं, आंकड़ों की बात करें, तो हैदराबाद मजबूत नजर आ रही है। लीग राउंड में दिल्ली और हैदराबाद के बीच हुए दोनों मुकाबले में वॉर्नर की टीम भारी पड़ी थी। सीजन के 11वें मैच में हैदराबाद ने दिल्ली को 15 रन से हराया था। वहीं, सीजन के 47वें मैच में दिल्ली को हैदराबाद के हाथों 88 रन की करारी हार झेलनी पड़ी थी।

13:07 (IST)08 Nov 2020
धवन के साथ वार्नर पर भी होगा खासा दबाव

दिल्ली कैपिटल्स के शिखर धवन आईपीएल 2020 में 525 और सनराइजर्स हैदराबाद के कप्तान डेविड वार्नर 546 रन बना चुके हैं। दोनों के बीच सिर्फ 21 रनों का अंतर है। दोनों ओपनर अपनी टीम को बेहतर शुरुआत देने में सक्षम हैं। इस मैच में भी दोनों के ऊपर अपनी-अपनी टीम को अच्छी शुरुआत देने का दबाव होगा।

12:32 (IST)08 Nov 2020
खराब है शिखर धवन का नॉकआउट में रिकॉर्ड

क्या आपको पता है कि दिल्ली कैपिटल्स (पूर्व में दिल्ली डेयरडेविल्स) इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) की इकलौती टीम है, जिसने अब तक एक बार भी फाइनल नहीं खेला है। दिल्ली कैपिटल्स के सबसे अनुभवी खिलाड़ी शिखर धवन ने अब तक 14 नॉकआउट मैच खेले हैं। इनमें उनका औसत महज 13.86 का रहा है। इस दौरान उनका उच्चतम स्कोर 34 रन रहा।

11:20 (IST)08 Nov 2020
जनसत्ता.कॉम में आपका स्वागत है

नमस्कार जनसत्ता.कॉम में इंडियन प्रीमियर लीग 2020 क्वालिफायर 2 की लाइव प्लेइंग इलेवन कवरेज में आपका स्वागत है। यह मुकाबला दिल्ली कैपिटल्स और सनराइजर्स हैदराबाद के बीच होना है। सनराइजर्स हैदराबाद फुल-फॉर्म में है। दिल्ली कैपिटल्स अपनी लय हासिल करने की कोशिश कर रही है। हालांकि, दोनों टीमों के पिछले नतीजों की परवाह किए बिना फाइनल में पहुंचने के लिए दोनों पक्षों से एक मजबूत प्रदर्शन की उम्मीद की जा सकती है। आपको क्या लगता है आईपीएल फिनाले में मुंबई इंडियंस से कौन से टीम भिड़ेगी?