इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) 2020 के 54वें मुकाबले में कोलकाता नाइटराइडर्स ने राजस्थान रॉयल्स को 60 रन से हरा दिया। इस जीत के बाद केकेआर की टीम टॉप-4 में पहुंच गई। वहीं, मुकाबले में हार के बाद राजस्थान की टीम अंक तालिका में सबसे नीचे आठवें पायदान पर चली गई। स्टीव स्मिथ की टीम टूर्नामेंट से बाहर हो गई। राजस्थान की टीम 192 रन के लक्ष्य का पीछा करते हुए 20 ओवर में 9 विकेट पर 131 रन ही बना सकी।
राजस्थान के लिए सबसे ज्यादा रन जोस बटलर ने बनाए। उन्होंने 35 रनों की पारी खेली। राहुल तेवतिया ने 31, श्रेयस गोपाल ने 13 और बेन स्टोक्स ने 18 रनों का योगदान दिया। कोलकाता के लिए कमिंस ने 4 विकेट लिए। वरुण चक्रवर्ती और शिवम मावी ने दो-दो विकेट लिए।
कोलकाता ने 20 ओवर में 7 विकेट पर 191 रन बनाए। कप्तान इयॉन मॉर्गन ने तूफानी पारी खेली। उन्होंने 35 गेंद पर 68 रन बना दिए। इस दौरान 5 चौके और 6 छक्के लगाए। राजस्थान की ओर से राहुल तेवतिया ने 3 और कार्तिक त्यागी ने 2 विकेट लिए। कोलकाता के लिए राहुल त्रिपाठी ने 39, शुभमन गिल ने 36 और आंद्रे रसेल ने 25 रन की पारी खेली। पैट कमिंस ने 15 रन बनाए।
[ie_ipl_scorecard match_id=47991]
कोलकाता नाइटराइडर्स ने राजस्थान रॉयल्स को 60 रन से हरा दिया। इस जीत के बाद केकेआर की टीम टॉप-4 में पहुंच गई। वहीं, मुकाबले में हार के बाद राजस्थान की टीम अंक तालिका में सबसे नीचे आठवें पायदान पर चली गई। स्टीव स्मिथ की टीम टूर्नामेंट से बाहर हो गई। राजस्थान की टीम 192 रन के लक्ष्य का पीछा करते हुए 20 ओवर में 9 विकेट पर 131 रन ही बना सकी।
राजस्थान की टीम हार की बढ़ चुकी है। उसने 14.4 ओवर में 7 विकेट पर 105 रन बनाए हैं। राहुल तेवतिया 27 गेंद पर 31 रन बनाकर वरुण चक्रवर्ती का शिकार बने। तेवतिया ने अपनी पारी में दो चौके और दो छक्के लगाए हैं। जोस बटलर 22 गेंद पर 35 रन बनाकर आउट हुए। श्रेयस गोपाल और जोफ्रा आर्चर क्रीज पर हैं। टीम को जीत के लिए 5 ओवर में 85 रन बनाने हैं।
राजस्थान की टीम ने 9 ओवर में 5 विकेट पर 66 रन बना लिए हैं। जोस बटलर 14 गेंद पर 22 और राहुल तेवतिया 12 गेंद पर 11 रन बनाकर खेल रहे हैं। राजस्थान को जीत के लिए 11 ओवर में 126 रन बनाने हैं। दिल्ली कैपिटल्स से बेहतर रनरेट पाने के लिए उसे 14.1 और आरसीबी से बेहतर रनरेट पाने के लिए 13.4 ओवर में उसे मैच जीतना होगा। यह असंभव नजर आ रहा है। राजस्थान मैच भी जीत ले तो उसकी उम्मीदें बने रहेंगी।
बेन स्टोक्स 11 गेंद पर 18 रन बनाकर पवेलियन लौट गए। पैट कमिंस की गेंद पर दिनेश कार्तिक ने हवा में छलांग लगाते हुए हैरतअंगेज कैच लिया। स्टोक्स ने अपनी पारी में 2 चौके और एक छक्का लगाया। स्टीव स्मिथ (4) को कमिंस ने बोल्ड किया। संजू सैमसन (1) को शिवम मावी ने कार्तिक के हाथों कैच कराया
बेन स्टोक्स 11 गेंद पर 18 रन बनाकर पवेलियन लौट गए। पैट कमिंस की गेंद पर दिनेश कार्तिक ने हवा में छलांग लगाते हुए हैरतअंगेज कैच लिया। स्टोक्स ने अपनी पारी में 2 चौके और एक छक्का लगाया। स्टीव स्मिथ (4) को कमिंस ने बोल्ड किया।
राजस्थान को पहला झटका रॉबिन उथप्पा के रूप में लगा। वे 2 गेंद पर 6 रन बनाकर आउट हो गए। उथप्पा ने कमिंस की पहली गेंद पर छक्का लगाया। ओवर की आखिरी गेंद पर वो सिक्स लगाने के प्रयास में कमलेशन नागरकोटी को कैच थमा बैठे।
केकेआर ने राजस्थान को 192 रनों का लक्ष्य दिया। कोलकाता ने 20 ओवर में 7 विकेट पर 191 रन बनाए। कप्तान इयॉन मॉर्गन ने तूफानी पारी खेली। उन्होंने 35 गेंद पर 68 रन बना दिए। इस दौरान 5 चौके और 6 छक्के लगाए। राजस्थान की ओर से राहुल तेवतिया ने 3 और कार्तिक त्यागी ने 2 विकेट लिए।
कोलकाता की टीम ने 15 ओवर में 5 विकेट पर 132 रन बना लिए हैं। आंद्रे रसेल और इयॉन मॉर्गन ताबड़तोड़ बल्लेबाजी कर रहे हैं। रसेल ने 8 गेंद पर 13 रन बना लिए हैं। वहीं, मॉर्गन ने 20 गेंद पर 40 रन बनाए हैं। उन्होंने श्रेयस गोपाल के ओवर में 20 रन ठोके। वहीं, रसेल ने आर्चर की धुनाई की।
कोलकाता को दो ओवर में दो झटके लगे। पहले तो श्रेयस गोपाल की गेंद पर राहुल त्रिपाठी पवेलियन लौटे। उनके बाद दिनेश कार्तिक खाता खोले बगैर आउट हो गए। राहुल त्रिपाठी 34 गेंद पर 39 रन बनाकर आउट हुए। श्रेयस गोपाल की गेंद पर रॉबिन उथप्पा ने उनका कैच लिया। कार्तिक (0) को तेवतिया ने स्मिथ के हाथों कैच कराया। इयॉन मॉर्गन और आंद्रे रसेल पर टीम को बड़े स्कोर तक पहुंचाने की जिम्मेदारी है।
कोलकाता की पारी के आधे ओवर समाप्त हो चुके हैं। टीम ने 10 ओवर में 3 विकेट पर 84 रन बना लिए हैं। राहुल त्रिपाठी और कप्तान इयॉन मॉर्गन क्रीज पर हैं। त्रिपाठी ने 28 गेंद पर 36 और मॉर्गन ने 5 गेंद पर 9 रन बना लिए हैं। मॉर्गन ने कार्तिक त्यागी की गेंद पर छक्का मारकर अपने इरादे जाहिर कर दिए हैं। सुनील नरेन को शुभमन गिल के बाद भेजा गया, लेकिन वो फ्लॉप साबित हुए। खाता खोले बगैर तेवतिया की गेंद पर बेन स्टोक्स को कैच थमा बैठे।
शुभमन गिल 24 गेंद पर 36 रन बनाकर पवेलियन लौट गए। राहुल तेवतिया की गेंद पर जोस बटलर ने उनका कैच लिया। गिल ने अपनी पारी में 6 चौके लगाए। उन्होंने राहुल त्रिपाठी के साथ दूसरे विकेट के लिए 72 रनों की साझेदारी की। राहुल त्रिपाठी अभी क्रीज पर हैं। उन्होंने 26 गेंद पर 4 चौके और दो छक्कों की मदद से 34 रन बना लिए हैं।
कोलकाता की टीम ने शुरुआती झटके से उभरते हुए ताबड़तोड़ बल्लेबाजी की है। टीम ने पावरप्ले यानी शुरुआती 6 ओवर में 1 विकेट पर 55 रन बना लिए हैं। राहुल त्रिपाठी और शुभमन गिल ताबड़तोड़ बल्लेबाजी कर रहे हैं। त्रिपाठी ने 17 गेंद पर 20 और शुभमन ने 19 गेंद पर 33 रन बना लिए हैं। दोनों बल्लेबाजों ने दूसरे विकेट के लिए अर्धशतकीय साझेदारी की है।
कोलकाता के ओपनर शुभमन गिल ने 5 चौके लगाकर टीम की पारी को संभाल लिया है। टीम ने 4 ओवर में 32 रन बना लिए हैं। दूसरे छोर पर राहुल त्रिपाठी संघर्ष कर रहे हैं। दोनों बल्लेबाजों को बड़ी पारी खेलनी होगी। दोनों के पास करो या मरो वाले इस मुकाबले में स्टार बनने का मौका है।
कोलकाता को पहला झटका पहले ही ओवर में लगा। पिछले मैच में अर्धशतक लगाने वाले नीतीश राणा का बल्ला आज नहीं चला। पारी की दूसरी गेंद पर जोफ्र आर्चर ने उन्हें विकेटकीपर संजू सैमसन के हाथों कैच करा दिया। वे खाता भी नहीं खोल सके।
रॉबिन उथप्पा, बेन स्टोक्स, स्टीव स्मिथ (कप्तान), संजू सैमसन (विकेटकीपर), जोस बटलर, रियान पराग, राहुल तेवतिया, जोफ्रा आर्चर, श्रेयस गोपाल, वरुण एरॉन, कार्तिक त्यागी।
शुभमन गिल, नीतीश राणा, सुनील नरेन, इयॉन मॉर्गन (कप्तान), दिनेश कार्तिक (विकेटकीपर), आंद्रे रसेल, राहुल त्रिपाठी, पैट कमिंस, कमलेश नागरकोटी, शिवम मावी, वरुण चक्रवर्ती।
दोनों टीमों की प्लेइंग इलेवन की बात करें तो राजस्थान ने अंतिम एकादश में एक भी बदलाव नहीं किया। दूसरी ओर, कोलकाता की टीम में आंद्रे रसेल की वापसी हुई है। लॉकी फर्गुसन को बाहर जाना पड़ा है। रिंकू सिंह के स्थान पर शिवम मावी को टीम में लाया गया है।
भारत के पूर्व तेज गेंदबाज इरफान पठान ने रविवार को बताया कि वह लंका प्रीमियर लीग (एलपीएल) में कैंडी टस्कर्स फ्रेंचाइजी की तरफ से खेलेंगे। कैंडी की इस टीम में वेस्टइंडीज के दिग्गज क्रिस गेल, स्थानीय खिलाड़ी कुसाल परेरा, श्रीलंका के टी20 विशेषज्ञ कुसाल मेंडिस और नुवान प्रदीप तथा इंग्लैंड के तेज गेंदबाज लियाम प्लंकेट भी शामिल हैं। श्रीलंका के पूर्व कप्तान हसन तिलकरत्ने भी कैंडी के कोचिंग स्टाफ में शामिल हैं। इस साल के शुरू में क्रिकेट के सभी प्रारूपों से संन्यास लेने वाले इरफान ने भारत की तरफ से 29 टेस्ट, 120 वनडे ओर 24 टी20 अंतरराष्ट्रीय मैच खेले हैं। इरफान ने एलपीएल द्वारा जारी किये गये बयान में कहा, ‘मैं एलपीएल में कैंडी फ्रेंचाइजी का हिस्सा बनकर उत्साहित हूं। हमारी टीम में कुछ बेहतरीन खिलाड़ी हैं और मैं लीग में खेलने के लिये तैयार हूं।’
भारत के पूर्व तेज गेंदबाज इरफान पठान ने रविवार को बताया कि वह लंका प्रीमियर लीग (एलपीएल) में कैंडी टस्कर्स फ्रेंचाइजी की तरफ से खेलेंगे। कैंडी की इस टीम में वेस्टइंडीज के दिग्गज क्रिस गेल, स्थानीय खिलाड़ी कुसाल परेरा, श्रीलंका के टी20 विशेषज्ञ कुसाल मेंडिस और नुवान प्रदीप तथा इंग्लैंड के तेज गेंदबाज लियाम प्लंकेट भी शामिल हैं। श्रीलंका के पूर्व कप्तान हसन तिलकरत्ने भी कैंडी के कोचिंग स्टाफ में शामिल हैं। इस साल के शुरू में क्रिकेट के सभी प्रारूपों से संन्यास लेने वाले इरफान ने भारत की तरफ से 29 टेस्ट, 120 वनडे ओर 24 टी20 अंतरराष्ट्रीय मैच खेले हैं। इरफान ने एलपीएल द्वारा जारी किये गये बयान में कहा, ‘मैं एलपीएल में कैंडी फ्रेंचाइजी का हिस्सा बनकर उत्साहित हूं। हमारी टीम में कुछ बेहतरीन खिलाड़ी हैं और मैं लीग में खेलने के लिये तैयार हूं।’
भारत के पूर्व तेज गेंदबाज इरफान पठान ने रविवार को बताया कि वह लंका प्रीमियर लीग (एलपीएल) में कैंडी टस्कर्स फ्रेंचाइजी की तरफ से खेलेंगे। कैंडी की इस टीम में वेस्टइंडीज के दिग्गज क्रिस गेल, स्थानीय खिलाड़ी कुसाल परेरा, श्रीलंका के टी20 विशेषज्ञ कुसाल मेंडिस और नुवान प्रदीप तथा इंग्लैंड के तेज गेंदबाज लियाम प्लंकेट भी शामिल हैं। श्रीलंका के पूर्व कप्तान हसन तिलकरत्ने भी कैंडी के कोचिंग स्टाफ में शामिल हैं। इस साल के शुरू में क्रिकेट के सभी प्रारूपों से संन्यास लेने वाले इरफान ने भारत की तरफ से 29 टेस्ट, 120 वनडे ओर 24 टी20 अंतरराष्ट्रीय मैच खेले हैं। इरफान ने एलपीएल द्वारा जारी किये गये बयान में कहा, ‘मैं एलपीएल में कैंडी फ्रेंचाइजी का हिस्सा बनकर उत्साहित हूं। हमारी टीम में कुछ बेहतरीन खिलाड़ी हैं और मैं लीग में खेलने के लिये तैयार हूं।’
भारतीय क्रिकेट बोर्ड (बीसीसीआई) ने रविवार को जियो को महिला टी20 चैलेंज का टाइटिल प्रायोजक घोषित किया है जिसका आयोजन चार से नौ नवंबर के बीच शारजाह में किया जाएगा। कोविड-19 महामारी के कारण इन प्रदर्शनी मैचों के आयोजन पर पहले संदेह व्यक्त किया जा रहा था लेकिन अगस्त में बीसीसीआई अध्यक्ष सौरव गांगुली ने पुष्टि की थी कि इस टूर्नामेंट का आयोजन इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) प्लेऑफ के दौरान किया जाएगा। गांगुली ने बीसीसीआई के बयान में कहा, ‘हमें उम्मीद है कि जियो महिला टी20 चैलेंज अधिक लड़कियों को इस खेल को अपनाने के लिये प्रेरित करेगा और माता पिता में यह विश्वास भरेगा कि क्रिकेट उनकी बेटियों के लिये करियर का एक बेहतर विकल्प हो सकता है।’ इस टूर्नामेंट में तीन टीमें वेलोसिटी, सुपरनोवाज और ट्रेलब्लेजर्स भाग लेंगी। ये टीमें एक एक बार आपस में एक दूसरे से भिड़ेंगी और फाइनल नौ नवंबर को खेला जाएगा। इसके एक दिन बाद आईपीएल फाइनल होगा।
गत चैम्पियन मुंबई इंडियन्स ने इंडियन प्रीमियर लीग के प्लेऑफ में जगह पक्की कर अपने पहले लक्ष्य को हासिल कर लिया लेकिन टीम के कप्तान रोहित शर्मा ने नाकआउट मैचों के लिए अभी कोई योजना नहीं बनायी है। मुंबई के नाम 13 मैचों में 18 अंक है और शनिवार को दिल्ली कैपिटल्स के खिलाफ नौ विकेट की जीत दर्ज कर टीम ने तालिका में शीर्ष दो में अपनी जगह पक्की कर ली है। लीग स्तर पर उसका अंतिम मैच मंगलवार को सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाफ है। रोहित ने फ्रेंचाइजी की आधिकारिक ट्विटर हैंडल पर जारी वीडियो में कहा, ‘हमने एक बाधा पार कर ली है और अब हमें एक और छोटे टूर्नामेंट (प्ले ऑफ) में खेलना है। उससे पहले सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाफ मैच भी है।’ रोहित बायें पैर की मांसपेशियों में खिंचाव के कारण टीम के पिछले चार मैच नहीं खेल सके। सनराइजर्स के खिलाफ भी उनके खेलने की संभावना कम है।