IPL 2019: इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) के 12वे संस्करण का 54वां मैच रॉयल चैलेंजर्स बेंगलोर और सनराइजर्स हैदराबाद के बीच खेला गया। आरसीबी ने एम चिन्नास्वामी स्टेडियम में खेले गए अपने आखिरी मैच में सनराइजर्स हैदराबाद को चार विकेट से हरा दिया। इस मैच के हीरो युवा बल्लेबाज गुरकीरत सिंह और शिमरोन हेटमायेर रहे। दोनों ने शानदार अर्धशतक लगते हुए चौथे विकेट के लिए 144 रन की साझेदारी की और टीम को एक आसान जीत दिलाई। लक्ष्य का पीछा करने उतरी आरसीबी की शुरुआत बेहद ख़राब रही और जल्द तीन अहम विकट खो दिए। लेकीन हेटमायेर ने आते ही हैदराबाद के गेंदबाजों पर हमला बोल दिया और आरसीबी की दवाब से निकला। इस दौरान हेटमायेर ने एक कैच भी दिया लेकिन उस कैच को हैदराबाद ने छोड़ दिया जो बाद में उन्हें बहुत महंगा पड़ा।
ख़राब शुरुआत के बाद चौथे नंबर पर बल्लेबाजी करने उतरे हेटमायेर ने अर्धशतक लगाने के बाद 13वे ओवर की पांचवी गेंद पर एक गलत शॉट खेला। भुवनेश्वर कुमार द्वारा डाली गई ऑफ स्टंप के बाहर की गेंद को हेटमायेर ने जोर से मारने की कोशिश की। लेकिन गेंद बल्ले में सही से आई नहीं और बैकवर्ड पॉइंट पर लगे यूसुफ पठान के पास एक आसान कैच गया। लेकिन पठान उस कैच को नहीं लपक पाए। आरसीबी को उस वक़्त जीतने के लिए 44 गेंदों में 62 रन चाहिए थे। अगर पठान उस वक़्त हेटमायेर का कैच ले लेते तो शायद मैच का परिणाम कुछ और होता।
बता दें जीत के लिए 176 रन के लक्ष्य का पीछा करते हुए आरसीबी ने तीसरे ओवर में शुरूआती तीन विकेट 20 रन पर ही गंवा दिए थे। प्लेआफ की दौड़ से पहले ही बार हो चुकी टीम के लिए गुरकीरत और हेटमायेर नायक बनकर उभरे और उमेश यादव ने आखिरी ओवर में मोहम्मद नबी को दो चौके लगाकर टीम को जीत तक पहुंचाया। हेटमायेर ने 47 गेंदों पर चार चौके और आठ छक्कों की मदद से 75 रन बनाए। गुरकीरत ने 48 गेंदों पर आठ चौके और एक छक्के की मदद से 65 रन बनाए। इस हार के बाद अब सनराइजर्स के 14 मैचों में 12 ही अंक हैं और कोलकाता नाइट राइडर्स के 13 मैचों में 12 अंक है। अब सनराइजर्स को केकेआर के कल मुंबई इंडियंस से बड़े अंतर से हारने की दुआ करनी होगी। अगर आखिरी स्थान पर काबिज किंग्स इलेवन पंजाब कल चेन्नई सुपर किंग्स को हरा देती है तो उसके भी 12 अंक हो जाएंगे। ऐसे में नेट रनरेट से फैसला होगा और प्लेऑफ में आने के लिए पंजाब को भारी अंतर से जीत दर्ज करनी होगी।