IPL 2019: आईपीएल सीजन 12 का 46वां मैच दिल्ली कैपिटल्स और रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के बीच खेला गया। इस मैच में दिल्ली ने आरसीबी को 16 रन से हराकर प्ले ऑफ में जगह बना ली है। इस मैच के दौरान एक जबदस्त वाकया सामने आया जब विराट कोहली ने थर्ड अंपायर के फैसले से पहले ही खुद डिसीजन जज कर लिया और यह फैसला सही भी निकला। दिल्ली और आरसीबी के बीच खेले गए मैच में आरसीबी की बल्लेबाजी के दौरान कुछ ऐसा ही हुआ। दरअसल , आरसीबी की टीम बल्लेबाजी कर रही थी। पांचवां ओवर टीम की तरफ से ईशांत शर्मा फेंक रहे थे। इस दौरान ईशांत शर्मा की गेंदा का सामना कर रहे विराट कोहली के बल्ले का किनारा लेते हुए गेंद विकेटकीपर रिषभ पंत के हाथ दस्तानों में चली गई। जिसके बाद टीम विराट कोहली के आउट होने का जश्न मनाने लगी। लेकिन विराट कोहली क्रीज से नहीं हटे और सिर हिलाकर हंसने लगे। कैच आउट के इस फैसले को रिव्यू के लिए तीसरे अंपायर को दिया गया। वहां जब रिप्ले कर देखा गया तो गेंद पंत के दस्तानों में जाने से पहले जमीन छू रही थी। थर्ड अंपायर ने भी विराट कोहली को नॉट आउट करार दिया।
विराट ने पंत को समझाया:
इस वाकये के बाद विराट कोहली पहले ईशांत शर्मा से कुछ कहते नजर आए। इसके बाद वह पंत को समझाते नजर कि गेंद पहले ही जमीन पर गिर चुकी थी और इसके बाद उनके दस्तानों में गई। विराट के समझाने के बाद पंत थोड़ा नर्वस नजर आए और उन्हें लगाए कि वाकई उन्हें गलत कैच को लेकर अपील नहीं करनी चाहिए थी।
ऐसा रहा मैच का हाल: इस मैच में दिल्ली को 16 रन से जीत मिली। 2012 के बाद पहली बार दिल्ली प्ले ऑफ में जगह बना पाई है।16 अंकों के साथ दिल्ली की टीम शीर्ष पर पहुंच गई है।
बता दें कि दिल्ली की टीम ने इस मैच में टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का निर्णय लिया और पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवर में पांच विकेट गंवाकर 187 रन बनाए। 188 रन के लक्ष्या का पीछा करने उतरी आरसीबी की टीम 20 ओवर में 7 विकेट गंवाकर 171 रन ही बना पाई।
