IPL 2019 : आईपीएल 2019 के सफर का आगाज पंजाब के गेंदबाज वरुण चक्रवर्ती के लिए अच्छा नहीं रहा। वरुण को आईपीएल के लिए काफी प्रभावी गेंदबाज माना जा रहा था लेकिन कोलकाता नाइट राइडर्स के खिलाफ मैच में इस गेंदबाज की गेंद पर केकेआर के बल्लेबाजों ने जमकर रन लूटे और इतना ही नहीं गेंदबाजों ने उनकी गेंद पर इतने ने बनाए कि वरुण के खिलाफ अनचाहा रिकॉर्ड दर्ज हो गया।
बुधवार को आईपीएल सीजन 12 का छठा मैच केकेआर और किंग्स इलेवन पंजाब के बीच खेला गया। पंजाब के कप्तान आर अश्विन ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला लिया और केकेआर को बल्लेबाजी के लिए बुलाया। इस दौरान पंजाब की तरफ से पारी का दूसरा ओवर लेकर आए वरुण चक्रवर्ती की गेंद पर सुनील नरेन ने जमकर चौके-छक्के लगाए। ओवर की पहली गेंद पर क्रिस लिन ने एक रन लिया और छोर बदलने के बाद वरुण के सामने सुनील नरेन आ गए। इस दौरान सुनील नरने ने बाकि कि गेंदों पर कुछ 6, 2, 4, 6, 6 इस तरह से रन बनाए। आईपीएल में अपना 100वां मैच खेल रहे सुनील नरेन ने बेहतरीन खेल दिखाया।
मिस्ट्री स्पिनर वरुण:
वरुण चक्रवर्ती को मिस्ट्री स्पिनर भी कहा जाता है। तमिलनाडू के इस खिलाड़ी को लेकर कहा जाता है कि यह खिलाड़ी सात तरह की गेंद फेंक सकता है (ऑफब्रेक, लेगब्रेक, गुगली, कैरम बॉल, फ्लिपर, टॉपस्पिन, पैर की उंगलियों पर यॉर्कर)। वरुण उस समय चर्चा में आए थे जब आईपीएल में उन्हें उनके बेस प्राइस से काफी ज्यादा दाम में खरीदा गया था। वरुण की बेस प्राइस (आधार कीमत) 20 लाख रुपए थी लेकिन किंग्स इलेवन पंजाब ने उन्हें 8.4 करोड़ रुपए में खरीदा। यह लगभग उनके बेस प्राइज से 42 गुना ज्यादा कीमत है।गौरतलब है कि वरुण चक्रवर्ती ने तमिलनाडु की तरफ से अब तक एक ही फर्स्ट क्लास मैच में खेलने उतरे हैं। उन्होंने लिस्ट-ए (घरेलू वनडे) के 9 मैच खेले हैं। जिसमें उन्होंने 22 विकेट अपने नाम किए हैं।