IPL 2019 SRH vs DC : दिल्ली कैपिटल्स की टीम ने रविवार को खेले गए आईपीएल के इस मुकाबले में 39 रनों से हैदराबाद को करारी शिकस्त देकर अंक तालिका में दूसरे स्थान पर अपना कब्जा जमा लिया है। इस मैच में टॉस जीतकर हैदराबाद ने पहले गेंदबाजी करने का फैसला लिया था। वहीं, दिल्ली ने जीत के लिए हैदराबाद को 156 रनों का टारगेट दिया था।

इसके जवाब में जब हैदराबाद की टीम उतरी तो बेयरस्टो और वार्नर के बीच एक कमाल की साझेदारी हुई और लगा कि हैदराबाद ये मैच आसानी से जीत जाएगा, लेकिन बेयरस्टे का विकेट गिरने के बाद हैदराबाद की पारी ताश के पत्तों की तरह बिखर गई। वार्नर ने एक कमाल का अर्धशतक जरूर जड़ा लेकिन उनकी पूरी टीम 116 के स्कोर पर ही सिमट गई। इस मैच में रबाडा ने 4 तो कीमो पॉल और मारिस ने 3-3 विकेट झटककर हैदराबाद की कमर तोड़  दी। इस जीत के साथ दिल्ली की टीम अंकतालिका में दूसरे पायदान पर आ गई है।

 

Live Blog

Highlights

    23:40 (IST)14 Apr 2019
    दिल्ली ने जीता मैच

    इस मैच में दिल्ली की टीम ने 39 रनों से ये मैच जीत लिया है। दिल्ली के गेंदबाजों ने कमाल का प्रदर्शन किया है।

    23:34 (IST)14 Apr 2019
    अभिषेक शर्मा हुए आउट

    18वें ओवर में हैदराबाद को आठवां झटका लगा है। अभिषेक शर्मा आउट हो गए हैं। मॉरिश की ये ओवर हैट्रिक है।

    23:23 (IST)14 Apr 2019
    वार्नर की फिफ्टी पूरी, आउट

    वार्नर ने कमाल का अर्धशतक जड़ दिया है लेकिन अगली ही गेंद पर वार्नर अपना विकेट गंवा बैठे हैं। 106 के स्कोर पर हैदराबाद को विकेटों का चौका लगा है। 

    23:13 (IST)14 Apr 2019
    100 रन पूरे

    हैदराबाद की टीम ने 100 रनों के आंकडे को पार कर लिया है। अभी जीत के लिए हैदराबाद को 30 गेंदों में 56 रन चाहिए।

    23:08 (IST)14 Apr 2019
    36 गेंद में चाहिए 61 रन

    इस मैच में अब जीत के लिए हैदराबाद को 6 ओवर में 61 रनों की दरकार है। वार्नर और भुई अच्छी लय में दिख रहे हैं।

    22:56 (IST)14 Apr 2019
    विलियमसन हुए आउट

    78 के स्कोर पर अब हैदराबाद को दूसरा झटका लगा है। केन विलियमसन को पॉल ने आउट कर दिया है। कमाल की दिल्ली की वापसी।

    22:47 (IST)14 Apr 2019
    बेयरस्टो आउट

    72 के स्कोर पर हैदराबाद को पहला झटका बेयरस्टो के रूप में लगा है और वो 41 रन बनाकर आउट हो गए हैं। 

    22:37 (IST)14 Apr 2019
    50 रन पूरे

    8वें ओवर में हैदराबाद की टीम ने 50 के आंकड़े को पार कर लिया है। बेयरस्टो और वार्नर दोनों ही कमाल की लय में दिख रहे हैं। 

    22:23 (IST)14 Apr 2019
    5 ओवर के बाद दिल्ली

    5 ओवर का खेल हो चुका है और 156 रनों के जवाब में उतरी दिल्ली की टीम ने 36 रन बना लिए हैं। दिल्ली की नजर अब विकेट चटकाने पर होगी। 

    22:11 (IST)14 Apr 2019
    दिल्ली को चटकाना होगा विकेट

    अगर दिल्ली को इस मैच मैं वापसी करनी है या ये मुकाबला जीतना है तो फिर उसे लगातार विकेट चटकाने होंगे। बेयरस्टो और वार्नर दोनों ही कमाल लय में बल्लेबाजी कर रहे हैं।

    21:42 (IST)14 Apr 2019
    हैदराबाद को जीत के लिए 156 का लक्ष्य

    दिल्ली ने पहले बल्लेबाजी करते हुए अय्यर के 45 रनों की पारी के चलते हैदराबाद को जीत के लिए 156 रनों का लक्ष्य दिया है। 

    21:27 (IST)14 Apr 2019
    18 गेंद और

    17 ओवर में दिल्ली की टीम ने 5 विकेट खोकर 130 रन बनाए हैं। ऐसे में देखना है कि 18 गेंद में दिल्ली कितने और रन जोड़ती है।

    21:18 (IST)14 Apr 2019
    अय्यर आउट

    125 के स्कोर पर दिल्ली को चौथा झटका लगा है और अय्यर 45 रन बनाकर आउट हो गए हैं। भुवी को मिली ये सफलता। 

    21:06 (IST)14 Apr 2019
    36 गेंद दिल्ली के पास और

    14 ओवर का खेल हो चुका है और दिल्ली की टीम ने तीन विकेट खोकर 114 रन बना लिए हैं। अब देखना होगा कि पंत-अय्यर कितने और रन जोड़ते हैं 36 गेंदों पर।

    20:50 (IST)14 Apr 2019
    अच्छी लय में पंत-अय्यर

    10 ओवर का खेल हो चुका है और दिल्ली की टीम ने तीन विकेट खोकर 87 रन बना लिए हैं। पंत और अय्यर कमाल की लय में दिख रहे हैं। 

    20:44 (IST)14 Apr 2019
    9 ओवर के बाद दिल्ली

    9 ओवर का खेल हो चुका है और दिल्ली की टीम ने तीन विकेट खोकर 77 रन बना लिए हैं। पंत और अय्यर दोनों से उम्मीद होगी कि वो एक लंबी पारी खेलकर विराट स्कोर खड़ा करें।

    20:38 (IST)14 Apr 2019
    मनरो ने जड़ा छक्का, फिर हुए आउट

    अभिषेक इस मैच का 7वां ओवर लेकर आए थे और इस ओवर में मनरो ने कमाल का छक्का जड़ा लेकिन अगली ही गेंद पर मनरो आउट हो गए हैं। 69 के स्कोर पर दिल्ली को तीसरा झटका लगा है।

    20:27 (IST)14 Apr 2019
    5 ओवर के बाद दिल्ली

    5 ओवर का खेल हो चुका है और दिल्ली की टीम ने दो विकेट खोकर 39 रन बना लिए हैं। अय्यर और मुनरो को खेलनी होगी दमदार पारी।

    20:17 (IST)14 Apr 2019
    धवन हुए आउट

    20 के स्कोर पर दिल्ली को दूसरा झटका लगा है। धवन 7 रन बनाकर आउट हो गए हैं। दिल्ली की बेहद खराब शुरुआत है ये।

    20:12 (IST)14 Apr 2019
    कॉलिन ने जड़ा चौका

    पृथ्वी शॉ के आउट होने के बाद कॉैलिन मुनरो मैदान पर आए हैं। ओवर की दूसरी गेंद पर मुनरो ने चौका लगाया। मुनरो और धवन को यहां से एक साझेदारी बनानी होगी। 

    20:04 (IST)14 Apr 2019
    पहले ओवर से 7 रन

    भुवनेश्वर कुमार की पहली गेंद पर शॉ ने तीन रन बटोरे। तीसरी गेंद पर धवन ने चौका लगाया। 

    19:40 (IST)14 Apr 2019
    दिल्ली के गेंदबाजों को दिखाना होगा दम

    कागिसो रबाडा, क्रिस मॉरिस और इशांत शर्मा की अगुवाई में दिल्ली आज एक बार फिर कमाल करना चाहेगी। इन तीनों ही गेंदबाज ने केकेआर के खिलाफ शानदार प्रदर्शन किया था।

    19:28 (IST)14 Apr 2019
    बेहतर प्रदर्शन कर रहे हैं गेंदबाज

    गेंदबाजी विभाग में भुवनेश्वर कुमार, संदीप शर्मा और सिद्धार्थ कौल की तेज गेंदबाजों की तिकड़ी अच्छा प्रदर्शन कर रही तो वहीं मध्य के ओवरों में राशिद खान और मोहम्मद नबी कसी हुई गेंदबाजी कर रहे।

    19:19 (IST)14 Apr 2019
    आउट ऑफ फॉर्म शंकर

    किंग्स इलेवन पंजाब और मुंबई इंडियन्स के खिलाफ विजय शंकर, मनीष पांडे, दीपक हुड्डा और युसूफ पठान जैसे खिलाड़ी बल्ले से कोई कमाल नहीं दिखा सके।