IPL 2019 SRH vs DC : दिल्ली कैपिटल्स की टीम ने रविवार को खेले गए आईपीएल के इस मुकाबले में 39 रनों से हैदराबाद को करारी शिकस्त देकर अंक तालिका में दूसरे स्थान पर अपना कब्जा जमा लिया है। इस मैच में टॉस जीतकर हैदराबाद ने पहले गेंदबाजी करने का फैसला लिया था। वहीं, दिल्ली ने जीत के लिए हैदराबाद को 156 रनों का टारगेट दिया था।
इसके जवाब में जब हैदराबाद की टीम उतरी तो बेयरस्टो और वार्नर के बीच एक कमाल की साझेदारी हुई और लगा कि हैदराबाद ये मैच आसानी से जीत जाएगा, लेकिन बेयरस्टे का विकेट गिरने के बाद हैदराबाद की पारी ताश के पत्तों की तरह बिखर गई। वार्नर ने एक कमाल का अर्धशतक जरूर जड़ा लेकिन उनकी पूरी टीम 116 के स्कोर पर ही सिमट गई। इस मैच में रबाडा ने 4 तो कीमो पॉल और मारिस ने 3-3 विकेट झटककर हैदराबाद की कमर तोड़ दी। इस जीत के साथ दिल्ली की टीम अंकतालिका में दूसरे पायदान पर आ गई है।
इस मैच में दिल्ली की टीम ने 39 रनों से ये मैच जीत लिया है। दिल्ली के गेंदबाजों ने कमाल का प्रदर्शन किया है।
18वें ओवर में हैदराबाद को आठवां झटका लगा है। अभिषेक शर्मा आउट हो गए हैं। मॉरिश की ये ओवर हैट्रिक है।
वार्नर ने कमाल का अर्धशतक जड़ दिया है लेकिन अगली ही गेंद पर वार्नर अपना विकेट गंवा बैठे हैं। 106 के स्कोर पर हैदराबाद को विकेटों का चौका लगा है।
हैदराबाद की टीम ने 100 रनों के आंकडे को पार कर लिया है। अभी जीत के लिए हैदराबाद को 30 गेंदों में 56 रन चाहिए।
इस मैच में अब जीत के लिए हैदराबाद को 6 ओवर में 61 रनों की दरकार है। वार्नर और भुई अच्छी लय में दिख रहे हैं।
78 के स्कोर पर अब हैदराबाद को दूसरा झटका लगा है। केन विलियमसन को पॉल ने आउट कर दिया है। कमाल की दिल्ली की वापसी।
72 के स्कोर पर हैदराबाद को पहला झटका बेयरस्टो के रूप में लगा है और वो 41 रन बनाकर आउट हो गए हैं।
8वें ओवर में हैदराबाद की टीम ने 50 के आंकड़े को पार कर लिया है। बेयरस्टो और वार्नर दोनों ही कमाल की लय में दिख रहे हैं।
5 ओवर का खेल हो चुका है और 156 रनों के जवाब में उतरी दिल्ली की टीम ने 36 रन बना लिए हैं। दिल्ली की नजर अब विकेट चटकाने पर होगी।
अगर दिल्ली को इस मैच मैं वापसी करनी है या ये मुकाबला जीतना है तो फिर उसे लगातार विकेट चटकाने होंगे। बेयरस्टो और वार्नर दोनों ही कमाल लय में बल्लेबाजी कर रहे हैं।
दिल्ली ने पहले बल्लेबाजी करते हुए अय्यर के 45 रनों की पारी के चलते हैदराबाद को जीत के लिए 156 रनों का लक्ष्य दिया है।
17 ओवर में दिल्ली की टीम ने 5 विकेट खोकर 130 रन बनाए हैं। ऐसे में देखना है कि 18 गेंद में दिल्ली कितने और रन जोड़ती है।
125 के स्कोर पर दिल्ली को चौथा झटका लगा है और अय्यर 45 रन बनाकर आउट हो गए हैं। भुवी को मिली ये सफलता।
14 ओवर का खेल हो चुका है और दिल्ली की टीम ने तीन विकेट खोकर 114 रन बना लिए हैं। अब देखना होगा कि पंत-अय्यर कितने और रन जोड़ते हैं 36 गेंदों पर।
10 ओवर का खेल हो चुका है और दिल्ली की टीम ने तीन विकेट खोकर 87 रन बना लिए हैं। पंत और अय्यर कमाल की लय में दिख रहे हैं।
9 ओवर का खेल हो चुका है और दिल्ली की टीम ने तीन विकेट खोकर 77 रन बना लिए हैं। पंत और अय्यर दोनों से उम्मीद होगी कि वो एक लंबी पारी खेलकर विराट स्कोर खड़ा करें।
अभिषेक इस मैच का 7वां ओवर लेकर आए थे और इस ओवर में मनरो ने कमाल का छक्का जड़ा लेकिन अगली ही गेंद पर मनरो आउट हो गए हैं। 69 के स्कोर पर दिल्ली को तीसरा झटका लगा है।
5 ओवर का खेल हो चुका है और दिल्ली की टीम ने दो विकेट खोकर 39 रन बना लिए हैं। अय्यर और मुनरो को खेलनी होगी दमदार पारी।
20 के स्कोर पर दिल्ली को दूसरा झटका लगा है। धवन 7 रन बनाकर आउट हो गए हैं। दिल्ली की बेहद खराब शुरुआत है ये।
पृथ्वी शॉ के आउट होने के बाद कॉैलिन मुनरो मैदान पर आए हैं। ओवर की दूसरी गेंद पर मुनरो ने चौका लगाया। मुनरो और धवन को यहां से एक साझेदारी बनानी होगी।
भुवनेश्वर कुमार की पहली गेंद पर शॉ ने तीन रन बटोरे। तीसरी गेंद पर धवन ने चौका लगाया।
कागिसो रबाडा, क्रिस मॉरिस और इशांत शर्मा की अगुवाई में दिल्ली आज एक बार फिर कमाल करना चाहेगी। इन तीनों ही गेंदबाज ने केकेआर के खिलाफ शानदार प्रदर्शन किया था।
गेंदबाजी विभाग में भुवनेश्वर कुमार, संदीप शर्मा और सिद्धार्थ कौल की तेज गेंदबाजों की तिकड़ी अच्छा प्रदर्शन कर रही तो वहीं मध्य के ओवरों में राशिद खान और मोहम्मद नबी कसी हुई गेंदबाजी कर रहे।
किंग्स इलेवन पंजाब और मुंबई इंडियन्स के खिलाफ विजय शंकर, मनीष पांडे, दीपक हुड्डा और युसूफ पठान जैसे खिलाड़ी बल्ले से कोई कमाल नहीं दिखा सके।