IPL 2019: आईपीएल सीजन 12 के 48वें मैच में सनराइजर्स हैदराबाद और किंग्स इलेवन बैंगलोर के बीच मुकाबला हुआ। इस मैच में हैदराबाद का प्रदर्शन काफी शानदार रहा। हैदराबाद की टीम ने 45 रन से यह मुकाबला जीतकर  प्लेऑफ में पहुंचने की अपनी उम्मीद कायम रखी। इस मैच में यूं तो कई रोमांचक पल आए। 17.1 ओवर में क्रिस गेल से  हुए एक अजीबोगरीब मिसफील्ड सोशल मीडिया पर काफी वायरल हुई तो  वहीं अश्विन के हाथों मनीष  पांडे का एक कैच  भी मिस हुआ। लेकिन इस मैच में मोहम्मद शमी ने जब नबी को बोल्ड मारा तो स्टंप बिखर कर जमीन पर पड़ गया। सोशल मीडिया पर इस वीडियो को देखा भी जा रहा है और लोग शेयर भी कर रहे हैं।

क्या है वाकया:  दरअसल पंजाब और हैदराबाद के बीच खेले गए इस मुकाबले में पंजाब के कप्तान आर अश्विन ने पहले टॉस जीता और गेंदबाजी करने का निर्णय लिया। विश्व कप की तैयारी के चलते स्वदेश ऑस्ट्रेलिया लौटने वाले डेविड वार्नर ने बेहतरीन पारी खेलते हुए टीम के लिए शानदार 81 रन की पारी खेली। इस दौरान मोहम्मद शमी अपनी टीम पंजाब की तरफ से 19 वां ओवर कर रहे थे। 19वें ओवर की तीसरी गेंद पर नबी को शमी ने बोल्ड कर दिया। शमी की आग उगलती गेंद से जमीन में धंसे दो स्टंप उखड़ गए। दरअसल हुआ यूं कि ब्लॉक होल में गेंद गिरी और नबी इसे क्रॉस दी लाइन खेलना चाहते थे लेकिन चूकने के चलते वह बोल्ड हो गए।

बता दें कि इस मुकाबले में पंजाब के कप्तान आर अश्विन ने पहले टॉस जीता और  सनराइजर्स हैदराबाद को बल्लेबाजी के लिए बुलाया। पहले बल्लेबाजी करते हुए हैदराबाद ने डेविड वार्नर की 81 रन की बेहतरीन पारी की बदौलत 20 ओवर में 6 विकेट खोकर 212 रन बनाए। जीत के लिए पंजाब को 213 रन बनाने थे लेकिन अश्विन की टोली 20 ओवर में 8 विकेट खोकर 167 रन ही बना सकी और 45 रन से यह मैच गंवा दिया।