पूर्व भारतीय क्रिकेट खिलाड़ी गौतम गंभीर ने रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (आरसीबी) के कप्तान विराट कोहली की कप्तानी पर तंज कसा है। उन्होंने कहा है कि कोहली कप्तान के रूप में बहुत भाग्यशाली रहे हैं। उन्हें बिना जीते 7 साल से कप्तानी मिली है। बता दें कि आरसीबी इस इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) के इस सीजन में प्ले ऑफ में जगह नहीं बना पाई है।

मंगलवार (30 अप्रैल 2019) को राजस्थान रॉयल के खिलाफ खेले गए मैच में आरसीबी जीत तो गई लेकिन जीते के बावजूद प्ले ऑफ में पहुंचने की उनकी बची उम्मीदें भी खत्म हो गई। कोहली को 2012 में आरसीबी की कप्तानी मिली थी। तब से लेकर अबतक खेले गए सीजन में टीम सिर्फ 2 बार ही प्ले ऑफ में जगह बना पाई है।

आईपीएल 2015 के दूसरे क्वालीफायर में टीम को हार मिली वहीं 2016 के फाइनल में हैदराबाद ने आरसीबी को हराया। इस सीजन में तो कोहली की टीम का प्रदर्शन बेहद निराशाजनक रहा है। टीम पर प्वाइंट्स टेबल में आखिरी पायदान पर पहुंचने का खतरा मंडरा रहा है। उनके सिर्फ 9 अंक है और अभी उन्हें सिर्फ एकमात्र मैच खेलना है। अगर वह इसे हार जाते हैं तो निश्चित तौर पर टीम आखिरी पायदान पर होगी।

गंभीर ने कहा है कि ‘मैंने सिर्फ आईपीएल में उनकी कप्तानी के बारे में बात की थी, भारत की नहीं। मैं फिर कहता हूं कि वह आरसीबी के कप्तान बने रहने के लिए बहुत भाग्यशाली रहे हैं। वह एक शानदार खिलाड़ी हैं, दुनिया में सर्वश्रेष्ठ हैं। लेकिन कप्तान के रूप में वह बहुत भाग्यशाली रहे हैं। उन्हें बिना जीते 7 साल से कप्तानी मिली हुई है।’

बता दें कि कोलकाता नाइट राइडर्स की कप्तानी कर चुके गंभीर ने इससे पहले भी विराट पर कटाक्ष किया था उन्होंने कहा था कि ‘वह एक चतुर कप्तान नहीं हैं। एमएस धौनी तथा रोहित शर्मा की कप्तानी से उनकी तुलना नहीं की जा सकती।’