दिल्ली और चेन्नई के बीच बुधवार को आईपीएल सीजन 12 का 50 वां मैच खेला गया। इस मैच में चेन्नई ने दिल्ली को 80 रनों से मात दी। पहले बल्लेबाजी करते हुए चेन्नई की टीम ने इस मैच में 20 ओवर में चार विकेट गंवाकर 179 रन बनाए। इस मैच में दिल्ली के खिलाफ कप्तान धोनी और सुरेश रैना का बल्ला जमकर बोला। धोनी ने 22 गेंदों में शानदार 44 रन की पारी खेली तो सुरेश रैना ने भी 37 गेंद में 59 रन की पारी खेलकर चेन्नई को बड़े स्कोर तक पहुंचाया।

बल्ले के साथ-साथ धोनी ने स्टंप्स के पीछे भी शानदार कमाल दिखाया। और चीते के रफ्तार से दो स्टंपिंग के साथ ही चेन्नई की जीत सुनिश्चित करने में अहम भूमिका निभाई। धोनी ने अपनी स्टंपिंग से बता दिया कि वाकई उनका कोई सानी नहीं है और पलक झपकते ही बिजली की रफ्तार से स्टंपिंग करते हैं।

धोनी ने पारी के 12वें ओवर में इमरान ताहिर की चौथी गेंद पर पहले क्रिस मॉरिस को  विकेट तके पीछे आउट किया। पल भर के लिए वह क्रीज से बाहर हुए और  धोनी ने उन्हें अपना शिकार बना लिया। इसके बाद धोनी ने हूबहू इसी अंदाज में लंबे समय से क्रीज पर टिके श्रेयस अय्यर को आउट किया। थर्ड अंपायर के पास गए इस फैसले में साफ नजर आ रहा था कि जब धोनी के गलब्स और स्टंप के बीच संपर्क हुआ तो अय्यर का पैर हवा में था। धोनी द्वारा की गई स्टंपिंग के बाद सोशल मीडिया पर भी लोगों का कहना है कि धोनी का कोई सानी नहीं है। दिल्ली को जीत  दिलाने की कोशिश में जुटे श्रेयस को धोनी ने 44 रन पर स्टम्पिंग किया।

चेन्नई की टीम ने इस मैच में 20 ओवर में चार विकेट गंवाकर 179 रन बनाए। जिसके बाद चेन्नई  की टीम ने दिल्ली की टीम को 16.2 ओवर में 99 रनों पर ही समेट दिया और 80 रन से यह मैच अपने नाम कर लिया।