आईपीएल सीजन 12 में सोमवार को ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ी डेविड वॉर्नर ने आईपीएल के इस सीजन का आखिरी मैच खेला। वह वनडे क्रिकेट विश्व कप के वापस ऑस्ट्रेलिया लौट रहे हैं। पंजाब के खिलाफ खेले गए मुकाबले में वॉर्नर ने शानदार 81 रन बनाए उनकी इस पारी की बदौलत टीम ने 212 रन बनाए। पंजाब को इस मैच में 45 रन से शिकस्त झेलनी पड़ी।

मैच के बाद वॉर्नर और भुवनेश्वर की जुगलबंदी:
इस सीजन का आखिरी मैच होने के नाते इस मैच के अंत में वॉर्नर ने मौज मस्ती भी की। मैच के बाद वह माइक पकड़े दिखाई पड़े तो उनके साथ भुवनेश्वर कुमार भी उनके लिए कैमरा चलाते नजर आए। भुवी पेशेवर कैमरामैन की तरह कैमरा एडजस्ट करते नजर आए। इसके बाद उन्होंने वॉर्नर का इंटरव्यू शूट किया। भुवी को कैमरा चलाता देख वॉर्नर भी बिना मुस्कुराए नहीं रह पाए।

हैदराबाद दूसरे घर जैसा:
मैच के बाद शूट किए गए इस वीडियो में वार्नर अपने परिवार और हैदराबाद के बारे में बात कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि हैदराबाद अब उनके दूसरे घर जैसा हो गया है। उन्होंने इस वीडियो में अपने परिवार के सदस्यों और हैदराबाद कें समर्थकों का अभिवादन किया है। कैमरे के पीछे खड़े भुवनेश्वर कुमार की भी तारीफ करते हुए वार्नर ने कहा कि वह एक अच्छे तेज गेंदबाज हैं।

ऐसा रहा मैच का हाल: इस मुकाबले में पंजाब के कप्तान आर अश्विन ने पहले टॉस जीता और  सनराइजर्स हैदराबाद को बल्लेबाजी के लिए बुलाया। पहले बल्लेबाजी करते हुए हैदराबाद ने डेविड वार्नर की 81 रन की बेहतरीन पारी की बदौलत 20 ओवर में 6 विकेट खोकर 212 रन बनाए। जीत के लिए पंजाब को 213 रन बनाने थे लेकिन अश्विन की टोली 20 ओवर में 8 विकेट खोकर 167 रन ही बना सकी और 45 रन से यह मैच गंवा दिया।