आईपीएल सीजन 12 का 51वां मुकाबला गुरुवार को मुंबई इंडियंस और सनराइजर्स हैदाराबाद के बीच खेला गया। इस मुकाबले में मुंबई ने टॉस जीता और पहले बल्लेबाजी का फैसला लिया। पहले बल्लेबाजी करते हुए मुंबई की टीम हैदराबाद के बॉलिंग अटैक के सामने रनों का अंबार नहीं लगा सकी। मुंबई की टीम ने 20 ओवर में 5 विकेट गंवाकर 162 रन बनाए।

अभिषेक शर्मा का शानदार कैच:
आईपीएल में युवा खिलाड़ी अभिषेक शर्मा ने किरोन पोलार्ड का बेहतरीन कैच पकड़ा। उनके इस कैच की तारीफ हर तरफ हो रही है। अभिषेक की इस कैच के चलते पोलार्ड की पारी पर लगाम लगी और वह 9 गेंद में 10 रन ही बना सके। दरअसल, 20वें यानी पारी के अंतिम ओवर में खलील अहमद गेंदबाजी करने आए। उनकी पहली गेंद पर किरोन पोलार्ड ने जोरदार प्रहार करने की कोशिश की लेकिन वह सफल नहीं हो पाए। पोलार्ड के बल्ले पर गेंद भरपूर तरीके से आई नहीं और गेंद हवा में छल गई। स्कॉवयर लेग से थोड़ी दूर खड़े अभिषेक शर्मा ने डाइव करते हुए शानदार कैच पकड़ा। पिछले सीजन में ऑलराउंडर खिलाड़ी अभिषेक शर्मा दिल्ली की टीम के हिस्सा थे। इस बार वह हैदराबाद के साथ खेल रहे हैं।

ऐसा रहा मैच का परिणाम: टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी मुंबई की टीम ने क्विंटन डी कॉक की शानदार अर्धशतकीय पारी (58 गेंदों पर 69 रन)  की बदौलत 20 ओवर में 162 रन बनाए। जिसके जवाब में हैदराबाद की टीम 15 ओवर तक 105 रन बनाने में अपने पांच बल्लेबाज गंवा चुकी थी। मनीष पांडे और मोहम्मद नबी ने आगे का मोर्चा संभाला। मैच अंतिम ओवर तक गया और आखिरी ओवर की अंतिम गेंद पर हैदराबाद को 7 रन की जरूरत थी। पांड्या गेंदबाजी कर रहे थे और मनीष पांडे बल्लेबाजी आखिरी गेंद पर पांडे ने लॉन्ग ऑन पर छक्का जड़ दिया और मैच टाई हो गया जिसके बाद मैच का फैसला सुपर ओवर से हो सका।जहां मुंबई ने हैदराबाद को हरा दिया और प्ले ऑफ में अपनी जगह पक्की कर ली।