हिटमैन के नाम से मशहूर भारतीय खिलाड़ी और इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) की टीम मुंबई इंडियन्स के कप्तान रोहित शर्मा सोमवार (30 अप्रैल) को अपना 31वां जन्मदिन सेलिब्रेट कर रहे हैं। मुंबई इंडियन्स टीम ने ट्विटर के जरिए रोहित को जन्मदिन की बधाई दी है। इसी के साथ सोशल मीडिया पर रोहित शर्मा और उनकी पत्नी रितिका सजदेह की एक फोटो भी शेयर की गई है। यह तस्वीर पुणे एयरपोर्ट की है। ट्विटर पर लिखा गया है, ‘बर्थडे ब्वॉय रोहित शर्मा रविवार को पुणे एयरपोर्ट पर अपनी पत्नी रितिका सजदेह के साथ नजर आए।’ तस्वीर में रितिका और रोहित साथ में बैठे दिख रहे हैं, रोहित के चेहरे पर थोड़ी थकान दिख रही है, वहीं रितिका कैमरे की तरफ देखकर मुस्कुरा रही हैं।
आपको बता दें कि 28 अप्रैल यानी शनिवार को पुणे में महाराष्ट्र क्रिकेट एसोसिएशन स्टेडियम में मुंबई इंडियन्स और चेन्नई सुपरकिंग्स के बीच मैच खेला गया, जिसमें मुंबई 8 विकेट से जीत हासिल करने में कामयाब रही। मुंबई का 1 अगला मैच मई यानी मंगलवार को बैंगलुरु में रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (आरसीबी) के साथ है। जैसा कि ट्वीट में बताया गया है कि यह तस्वीर रविवार की है और पुणे एयरपोर्ट पर ली गई है, इससे यह पता चलता है कि यह तस्वीर उस वक्त क्लिक की गई होगी, जिस वक्त मुंबई की टीम अगले मैच के लिए पुणे से बैंगलुरु के लिए रवाना हो रही होगी।
Birthday boy @ImRo45 was spotted with his better half at the Pune airport yesterday!#CricketMeriJaan #MumbaiIndians #HappyBirthdayRohit pic.twitter.com/B2al1LXnP5
— Mumbai Indians (@mipaltan) April 30, 2018
रितिका ने भी इंस्टाग्राम पर रोहित के लिए बहुत ही प्यारा बर्थडे मैसेज दिया है। उन्होंने अपने कुत्ते के साथ रोहित की एक तस्वीर पोस्ट करते हुए लिखा, ‘मेरे पसंदीदा व्यक्ति को जन्मदिन की ढेरों शुभकामनाएं। तुम्हारे साथ पूरी दुनिया देखना चाहती हूं।’ वीवीएस लक्ष्मण ने भी ट्विटर पर रोहित को बर्थडे विश करते हुए लिखा, ‘रोहित शर्मा को जन्मदिन की ढेर सारी शुभकामनाएं। आप इसी तरह ज्यादा से ज्यादा रन बनाते रहें और आपका जीवन सफल रहे।’ बता दें कि शर्मा इस वक्त मुंबई इंडियन्स की कप्तानी कर रहे हैं। मुंबई ने अभी तक 7 मैच खेले हैं, जिनमें से 2 में टीम को जीत मिली है। वहीं टीम के पास 4 प्वाइंट हैं। 28 अप्रैल को चेन्नई के साथ हुए मैच में शर्मा ने कप्तानी पारी खेलते हुए नाबाद 56 रन बनाए थे और टीम की जीत में अहम भूमिका निभाई थी।
Wishing @ImRo45 the happiest of birthdays. May you continue to score big runs and enthrall everyone with your exemplary strokeplay. Wishing you success always. #HappyBirthdayRohit
— VVS Laxman (@VVSLaxman281) April 30, 2018