भारतीय कप्तान विराट कोहली ने पूर्व कप्तान महेंद्र सिंह धोनी के साथ मिलकर शुक्रवार को यो यो टेस्ट में हिस्सा लिया। भारत को 27 जून से आरलैंड के खिलाफ दो टी-20 मैचों की सीरीज खेलनी है। कोहली ने धोनी, सुरेश रैना, भुवनेश्वर कुमार और चोटिल केदार जाधव के साथ मिलकर पहले बैच में ‘एडवांस्ड बीप टेस्ट’ में हिस्सा लिया। इस टेस्ट को पास करने के लिए न्यूनतम 16.1 की जरूरत होती है और कोहली ने इसे आसानी से पास कर लिया। आईपीएल में चेन्नई सुपर किंग्स की तरफ से खेलने वाले भारतीय बल्लेबाज अंबाती रायडू इस टेस्ट में फेल हो गए हैं। रायडू इस सीजन आईपीएल में चेन्नई के लिए सबसे अधिक रन बनाने वाले बल्लेबाज रहे हैं। इस दौरान उन्होंने आईपीएल का अपना पहला शतक भी लगाया। भारतीय टीम के पूर्व कप्तान महेंद्र सिंह धोनी कई बार रायडू की तारीफ कर चुके हैं। धोनी के मुताबित रायडू शानदार बल्लेबाज हैं और उन्हें भारतीय टीम में खेलने का मौका मिलना चाहिए। आईपीएल में रायडू के फॉर्म को देखते हुए चयनकर्ताओं ने उनका सिलेक्शन भारतीय टीम में किया था।

Dhoni and Rayudu
चेन्नई के कप्तान महेंद्र सिंह धोनी और साथ में अंबाती रायडू। (फोटो सोर्स पीटीआई)

हालांकि, यो यो टेस्ट में फेल होने के बाद अब वह टीम से बाहर हो गए हैं। वहीं भारतीय कप्तान विराट कोहली को आईपीएल के दौरान गर्दन में चोट लग गई थी। जिसकी वजह से उनके इंग्लैंड दौरे की तैयारियों को करारा झटका लगा क्योंकि उन्हें इसके कारण इस महीने काउंटी चैम्पियनशिप में सरे के लिए सुनियोजित योजना से हटने को बाध्य होना पड़ा। इस यो यो टेस्ट को पास करने के बाद भी वह अपने कंधे और पीठ को महसूस करते देखे गए।

यो यो टेस्ट भले ही आधार हो लेकिन उनकी गर्दन की चोट कैसी है , इस पर ही 27 से 29 जून तक आयरलैंड के खिलाफ टी 20 अंतरराष्ट्रीय मैच में उनकी उपलब्धता तय होगी। तीन जुलाई से शुरू होने वाले इंग्लैंड के दौर में तीन टी 20 अंतरराष्ट्रीय , तीन वनडे और पांच टेस्ट मैच शामिल हैं। जसप्रीत बुमरा, सिद्धार्थ कौल, वाशिंग्टन सुंदर, युजवेंद्र चहल, मनीष पांडे भी इस टेस्ट को पास कर चुके हैं।