इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) के दसवें संस्करण का 46वां मैच कोलकाता नाइट राइडर्स और रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के बीच बेंगलुरु के एम चिन्नास्वामी स्टेडियम में खेला जा रहा है। प्लेऑफ की दौड़ से बाहर हो चुकी RCB बाकी बचे मैचों को जीतकर टूर्नामेंट से सम्मानजनक विदाई लेना चाहती है। कोलकाता के खिलाफ मैच में रविवार (7 मई) को RCB की टीम लाल रंग की जगह हरे रंग की जर्सी पहनकर उतरी। अगर आप सोच रहे हैं कि बीच टूर्नामेंट में इस तरह जर्सी कैसे बदली जा सकती है तो आपको बता दें कि RCB पर्यावरण संरक्षण को लेकर संदेश देने की कोशिश कर रही है। RCB ने पिछले सीजन में भी हरे रंग की जर्सी पहनी थी और इस बार केकेआर के खिलाफ भी उन्होंने हरे रंग में उतरने का फैसला किया। कप्तान विराट कोहली ने कोलकाता के कप्तान गौतम गंभीर को टॉस के समय पौधा भी भेंट किया। फेंचाइजी साल 2011 से ही अपने ‘गो ग्रीन’ इनिशिएटिव के तहत ऐसा करती आ रही है। यह एक पहल है दुनिया को ग्लोबल वार्मिंग के बारे में जागरूक करने की। RCB लगातार लोगों से पेड़ लगाने की अपील करती रही है। टीम के खिलाड़ियों ने कई बार फैंस से कहा है कि वो बसों के जरिए आएं ताकि ईंधन की बचत हो सके।
आईपीएल के पिछले संस्करण में भी बैंगलोर के खिलाड़ी साइकिलों से स्टेडियम पहुंचे थे, जबकि फैंस के स्टेडियम पहुंचने के लिए सीएनजी रिक्शा का इंतजाम किया गया था। कोलकाता के खिलाफ रविवार को खेला जा रहा मुकाबला, RCB का टूर्नामेंट में दूसरी आखिरी मैच है। विराट कोहली की अगुवाई में टीम प्रभावशाली प्रदर्शन करने में नाकाम रही। इस सीजन में अब तक खेले गए 11 में से सात मैचों में जीत के साथ कोलकाता आठ टीमों की तालिका में तीसरे स्थान पर है जबकि 12 में से केवल दो मैचों में सफलता के साथ बेंगलोर सबसे नीचे आठवें स्थान पर है। बेंगलोर प्लेऑफ की दौड़ से से बाहर हो चुका है।
कोलकाता और बेंगलोर के बीच यह दूसरा मैच है। इससे पहले, 23 अप्रैल को खेले गए 27वें मैच में गंभीर की टीम ने बेंगलोर को 82 रनों से हराया था।
रॉयल चैलेंजर्स बेंगलोर ने कोलकाता नाइट राइडर्स के सामने 159 रनों का लक्ष्य रखा है। टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी बेंगलोर ने मंदीप सिंह (52) और शेन वाटसन के स्थान पर इस मैच में शामिल हुए ट्रेविस हेड (नाबाद 75) की अर्धशतकीय पारी के दम पर निर्धारित 20 ओवरों में 6 विकेट के नुकसान पर 158 रन बनाए। मैच के दौरान बारिश ने भी खलल डाली थी, जिसके कारण कुछ देर के लिए मैच को रोकना पड़ा। आईपीएल के अपने 100वें मैच में बेंगलोर की पारी की शुरुआत करने उतरे क्रिस गेल को उमेश यादव की गेंद पर कोलकाता के कप्तान गौतम गंभीर ने लपका।

