आईपीएल 10 में राइजिंग पुणे सुपरजाएंट ने रॉयल चैलेंजर्स बेंगलोर को 27 रन से हराकर अपनी दूसरी जीत दर्ज की। पुणे ने अपने तेज गेंदबाजों के बूते 161 रन के स्कोर का सफलतापूर्वक बचाव किया और विराट कोहली की सेना को उसके ही घर में मात दे दी। इस मैच के दौरान खिलाडि़यों की ओर से मैदान में चुस्त फील्डिंग के कई मौके भी देखने को मिले। विराट कोहली ने कवर्स में डाइव लगाकर राहुल त्रिपाठी का शानदार कैच लपका था।
वहीं पुणे की ओर से एमएस धोनी की स्टंपिंग और बेन स्टोक्स का बाउंड्री पर छक्का बचाना गजब के मौके थे। इस साल के आईपीएल में फील्डिंग काफी औसत रही है। कई आसान कैच छोड़े गए हैं तो ओवरथ्रो के रूप में भी काफी रन लुटाए गए हैं। लेकिन आरसीबी और आरपीएस के मैच के दौरान फील्डिंग का नया ही स्तर देखने को मिला।
आईपीएल सीजन 10 के सबसे महंगे खिलाड़ी बेन स्टोक्स के लिए यह मैच काफी यादगार रहा। वे इस मैच में मैन ऑफ द मैच चुने गए। उन्होंने अपने कोटे के चार ओवर में केवल 18 रन दिए और तीन विकेट चटकाए। साथ ही फील्डिंग के दौरान भी वे पूरे रंग में नजर आए। आरसीबी की पारी के 18वें ओवर के दौरान उन्होंने बाउंड्री पर पुणे टीम के लिए पूरे पांच रन बचाए।
शार्दुल ठाकुर की चौथी गेंद पर स्टुअर्ट बिन्नी ने ऊंचा शॉट खेला। यह काफी ऊंचा गया और लॉन्ग ऑन पर खड़े स्टोक्स ने प्रजेंस ऑफ माइंड दिखाते हुए सीमा रेखा के पार से गेंद को लपक लिया। लेकिन इस दौरान उनका बैलेंस बिगड़ गया तो उन्होंने गिरने से पहले गेंद को वापस मैदान में फेंक दिया। हालांकि इससे वे कैच नहीं लपक पाए लेकिन टीम के लिए उन्होंने पांच रन बचा लिए। उनकी फील्डिंग पर महेंद्र सिंह धोनी ने काफी देर तक तालियां बजाईं।
Hey Ben, What's up?https://t.co/S17duAUqhJ
— CricShots (@cric_shots) April 16, 2017
बेन स्टोक्स को राइजिंग पुणे सुपरजाएंट ने आईपीएल 10 की नीलामी के दौरान साढ़े 14 करोड़ रुपये में खरीदा था। यह इस सीजन की सर्वाधिक बोली है। साथ ही वे आईपीएल इतिहास के सबसे महंगे विदेशी खिलाड़ी भी हैं। इस सीजन में उनका प्रदर्शन अभी तक औसत ही रहा है। उनके नाम एक अर्धशतक है। लेकिन आरसीबी के खिलाफ प्रदर्शन से उन्होंने अपनी कीमत को साबित करने का प्रयास किया है। पुणे टीम ने अभी तक इस सीजन में चार मैच खेले हैं और दो जीते व दो हारे हैं।

