मुंबई इंडियंस के कप्तान रोहित शर्मा को अंपायर के फैसले पर नाराजगी जाहिर करने पर फटकार झेलनी पड़ी है। उन्होंने कोलकता नाइटराइडर्स के खिलाफ नौ अप्रैल को मैच के दौरान एलबीडब्ल्यू आउट दिए जाने पर गुस्सा जताया था। आउट दिए जाने के बाद पवैलियन जाते समय रोहित नाखुश नजर आ रहे थे और उन्होंने अंपायर की ओर कुछ इशारा भी किया था।
आईपीएल की ओर से जारी बयान में कहा गया है, ”मुंबई इंडियंस के कप्तान रोहित शर्मा को अंपायर के फैसले के खिलाफ निराशा जताने पर मैच रैफरी ने फटकार लगाई है। यह घटना कोलकाता नाइटराइडर्स के खिलाफ वानखेड़े स्टेडियम में मैच के दौरान हुई। शर्मा को आईपीएल आचार संहित की धारा 2.1.5 के लेवल एक अपराध का दोषी पाया गया। इस तरह के अपराध में मैच रैफरी का फैसला अंतिम और बाध्यकारी होता है।”
हालांकि रोहित शर्मा के लिए अच्छी खबर यह रही कि मुंबई ने कोलकाता को चार विकेट से हराकर यह मैच जीत लिया था। 177 रन के लक्ष्य को मुंबई ने नीतिश राणा और हार्दिक पांड्या की तूफानी पारियों के बूते हासिल कर लिया। इस जीत से मुंबई को दो अंक मिले है। पहले मैच में उसे पुणे ने हराया था। वहीं पहले मैच में गुजरात लॉयंस को 10 विकेट से हराने वाली कोलकाता नाइटराइडर्स को भी हार का स्वाद चखना पड़ा है।
इससे पहले महेंद्र सिंह धोनी को भी अंपायर ने फटकार लगाई थी। धोनी ने मुंबई इंडियंस के खिलाफ मैच के दौरान अंपायर द्वारा एलबीडब्ल्यू की अपील ठुकराए जाने पर डीआरएस का निशान बना दिया था। मैच रैफरी ने इसे गलत माना और धोनी को फटकार लगाई थी। आईपीएल में डीआरएस की सुविधा नहीं है और ऐसे में धोनी का इस तरह का निशान बनाया जाना आयोजक कमिटी को अखर गया। पुणे ने यह मैच छह विकेट से जीता था।