मिथुन मन्हास और जे अरुण कुमार को इंडियन प्रीमियर लीग के अगले सत्र के लिये किंग्स इलेवन पंजाब टीम का सहायक कोच और बल्लेबाजी कोच नियुक्त किया गया है। इनके अलावा अमित त्यागी टीम के नये फिजियोथेरेपिस्ट होंगे जबकि मनोज कुमार योग प्रशिक्षक होंगे। आर श्रीधर टीम के फील्डिंग कोच बने रहेंगे जबकि निशांत ठाकुर अनुकूलन कोच होंगे। नरेश कुमार मालिशिये होंगे। टीम के क्रिकेट परिचालन निदेशक और ब्रांड दूत वीरेंद्र सहवाग ने कहा,‘मैं मिथुन, अरुण, अमित और मनोज का टीम में स्वागत करता हूं। मुझे यकीन है कि उनके आने से टीम मजबूत होगी।’ मिथुन दिल्ली के लिये रणजी ट्रॉफी खेल चुके हैं और पहले चेन्नई सुपर किंग्स, पुणे वारियर्स तथा दिल्ली डेयरडेविल्स के साथ थे। जे अरुण कुमार कर्नाटक की रणजी ट्रॉफी टीम के कोच रहे हैं और आईपीएल में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के लिए खेल चुके हैं।
आईपीएल 10: गुजरात लायंस ने मोहम्मद कैफ को बनाया सहायक कोच
आईपीएल टीम गुजरात लायंस ने शुक्रवार (17 फरवरी) को भारत के मध्यक्रम के पूर्व बल्लेबाज मोहम्मद कैफ को पांच अप्रैल से शुरू हो रहे आगामी सत्र के लिये टीम का सहायक कोच बनाया है। गुजरात लायंस की मालिक इंटेक्स टेक्नालॉजिस के निदेशक केशव बंसल ने कहा,‘कैफ के पास काफी अनुभव है और खेल की गहराई से जानकारी भी है।’ उन्होंने कहा,‘उनका अनुभव देखते हुए हमें लगा कि उन्हें बड़ी भूमिका दी जानी चाहिये। मुझे यकीन है कि उनके मार्गदर्शन में टीम का प्रदर्शन बेहतर होगा।’ कैफ ने कहा,‘मुझे नई भूमिका का इंतजार है। यह सुरेश रैना, रविंद्र जडेजा और ब्रावो जैसे बेहतरीन खिलाड़ियों के साथ काम करने का सुनहरा मौका है।’
पहला मैच सनराइजर्स vs आरसीबी, फाइनल हैदराबाद में
मौजूदा चैंपियन सनराइजर्स हैदराबाद दसवें इंडियन प्रीमियर लीग के उदघाटन मैच में पांच अप्रैल को उप विजेता रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु की मेजबानी करेगा। नियमों के अनुसार टूर्नामेंट का फाइनल हैदराबाद के राजीव गांधी स्टेडियम में 21 मई को खेला जाएगा। टूर्नामेंट 47 दिन तक चलेगा और इसके मैच दस स्थानों पर आयोजित किये जाएंगे। कार्यक्रम के अनुसार प्रत्येक टीम 14 मैच खेलेगी। इनमें से सात मैच वह अपने घरेलू मैदान पर खेलेगी। इस सत्र में 2011 के बाद पहली बार इंदौर में आईपीएल के मैचों का आयोजन किया जाएगा।
क्वॉलीफायर और एलिमिनेटर के मैच स्थलों की घोषणा बाद में की जाएगी। अन्य टीमों में राईजिंग पुणे सुपरजॉइंट्स छह अप्रैल को पुणे में मुंबई इंडियन्स से भिड़ेगा। कोलकाता नाइटराइडर्स सात अप्रैल को राजकोट में गुजरात लायन्स का सामना करेगा। दिल्ली डेयरडेविल्स अपना पहला मैच आठ अप्रैल को आरसीबी से बेंगलुरु में खेलेगा। इसी दिन किंग्स इलेवन पंजाब इंदौर में राइजिंग सुपरजॉइंट्स के खिलाफ अपना पहला मैच खेलेगा।
