सनराइजर्स हैदराबाद के मुख्य तेज गेंदबाज भुवनेश्वर कुमार ने कहा कि इस सत्र में टीम की सफलता का राज यह है कि खिलाड़ियों को टीम में अपनी भूमिका अच्छी तरह पता है। हैदराबाद की शुक्रवार (6 मई) रात गुजरात लायंस पर पांच विकेट की जीत के बाद उन्होंने कहा, ‘‘अच्छी चीज यही है कि हर किसी को अपनी योजना और भूमिका का स्पष्ट पता है।’’

भुवनेश्वर ने कहा, ‘‘सच कहूं तो, हम मैच दो या तीन ओवर पहले जीत सकते थे। वॉर्नर हमारे लिए रन जुटा रहा है। जब वह आउट होता है तो बल्लेबाजी शिखर पर निर्भर होती है कि वह हमें जीत दिलाए। उसने यही किया।’’