दो बार के चैम्पियन कोलकाता नाइटराइडर्स ने आईपीएल के बचे हुए सत्र के लिए ऑस्ट्रेलियाई तेज गेंदबाज शॉन टैट को टीम में शामिल किया है क्योंकि उसका तेज गेंदबाज जॉन हेस्टिंग्स टखने की चोट से बाहर हो गया है। तैंतीस वर्षीय टैट को फरवरी में हुई आईपीएल की नीलामी में किसी ने नहीं खरीदा था, अब वह कोलकाता की टीम में साथी ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ियों क्रिस लिन और ब्रैड हॉग के साथ खेलेंगे जो आईपीएल तालिका में इस समय 12 अंक लेकर तीसरे स्थान पर है।
केकेआर के मुख्य कार्यकारी वेंकी मैसूर ने अपने ट्विटर पेज पर लिखा, ‘‘शॉन टैट को केकेआर परिवार में स्वागत, बहुत खुशी हुई। तुम्हारा स्वागत हो टैटी।’’ टैट बुधवार (11 मई) को टीम से जुड़ गए और केकेआर के ट्रेनिंग सत्र में मौजूद थे। टीम शनिवार (14 मई) को राइजिंग पुणे सुपरजाइंट्स से भिड़ेगी।
टैट ने 2011 में वनडे क्रिकेट को अलविदा कह दिया था, वह राजस्थान रॉयल्स के लिए खेल चुके हैं जो अब नहीं है। वह ऑस्ट्रेलिया की बिग बैश लीग में भी खेल चुके हैं। उन्होंने ऑस्ट्रेलिया के लिए खेलते हुए 35 वनडे में 23.56 के औसत से 62 विकेट और 21 टी20 अंतरराष्ट्रीय में 21.03 के औसत से 28 विकेट हासिल किए हैं।