चोटों से जूझ रही राइजिंग पुणे सुपर जाइंट्स भले ही अंक तालिका में छठे स्थान पर चल रही हो लेकिन ऑलराउंडर रजत भाटिया ने कहा कि टीम को चुका हुआ आंकना जल्दबाजी होगी क्योंकि उनका मानना है कि वैकल्पिक खिलाड़ी टीम के जरूरी स्थिरता दे सकते हैं। फाफ डु प्लेसिस, केविन पीटरसन, मिशेल मार्श और स्टीवन स्मिथ जैसे खिलाड़ियों के चोटों के कारण टूर्नामेंट से बाहर होने से जूझ रही महेंद्र सिंह धोनी की टीम आठ में से सिर्फ दो ही मैच जीत पाई है।

टीम को गुरुवार (5 मई) को दिल्ली डेयरडेविल्स का सामना करना है और भाटिया ने कहा कि टीम के पास खोने के लिए कुछ नहीं है। भाटिया ने कहा, ‘‘आप कुछ नहीं कह सकते। कुछ टीमें जो जीत रही हैं वे हार सकती हैं और जो टीमें हार रही हैं वे जीत सकती हैं। टूर्नामेंट के इस चरण में आप किसी टीम का आकलन नहीं कर सकते। टी20 क्रिकेट में यह कभी भी बदल सकता है। यह सब लय की बात है।’’

उन्होंने कहा, ‘‘हमारी टीम में अब उस्मान ख्वाजा और जार्ज बैली हैं जो विकल्प के तौर पर आए हैं। उम्मीद करते हैं कि यह संयोजन काम करेगा।’’ दिल्ली की ओर से रणजी ट्रॉफी में खेलने वाले भाटिया ने कहा कि अगर कोई खिलाड़ी चोटिल हो जाता है तो इसमें टीम कुछ नहीं कर सकती लेकिन ऐसे में किसी अन्य खिलाड़ी को अपनी प्रतिभा दिखाने का मौका मिलता है।