रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के क्रिस गेल भले ही एक बार फिर नाकाम रहे हों लेकिन टीम के गेंदबाजी हीरो क्रिस जोर्डन ने शनिवार (14 मई) को कहा कि यह आक्रामक बल्लेबाज आईपीएल में लय हासिल करने से सिर्फ एक बड़ी पारी दूर है। कप्तान विराट कोहली और एबी डिविलियर्स के शतकों की मदद से आरसीबी ने शनिवार (14 मई) को यहां गुजरात लायंस को 144 रन से हराया। जोर्डन ने शानदार गेंदबाजी करते हुए 11 रन देकर चार विकेट चटकाए।
जोर्डन ने मैच के बाद संवादाताओं से कहा ‘वह (गेल) शानदार खिलाड़ी है। वह मैदान पर उतरकर जब 50 गेंद में शतक बनाएगा तो फिर सभी उसके बारे में बात करने लगेंगे। वह काफी मजबूत है और मुझे यकीन है कि वह अपना सर्वश्रेष्ठ करने से सिर्फ एक अच्छी पारी दूर है।’ उन्होंने कहा, ‘‘उसकी बल्लेबाजी में कोई समस्या नहीं है। वह सिर्फ एक पारी दूर है जिसके बाद भुला दिया जाएगा कि इस सत्र में आईपीएल उसके लिए कितना खराब रहा।’’