आईपीएल नौ में अब तक खराब प्रदर्शन करने के बावजूद किंग्स इलेवन पंजाब के कप्तान डेविड मिलर ने शुक्रवार यहां अपने खिलाड़ियों से सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाफ शनिवार (23 अप्रैल) होने वाले मैच में सकारात्मक बने रहने के लिये कहा। मिलर ने मैच की पूर्व संध्या पर कहा, ‘‘हमारी टीम में खिलाड़ियों का मूड बहुत अच्छा है। जीत मिले या हार, हम हमेशा सकारात्मक बने रहने की कोशिश कर रहे हैं। हमें दो दिन तक विश्राम का समय मिला है। हैदराबाद में आकर अच्छा लग रहा है। हमारी टीम मैच के लिये तैयार है।’’

सनराइजर्स हैदराबाद ने पहले दो मैच गंवाने के बाद पिछले दोनों मैचों में जीत दर्ज की है। दूसरी तरफ किंग्स इलेवन पंजाब के चार मैचों में दो अंक हैं और वह तालिका में निचले स्थान पर है। मिलर ने कहा, ‘‘हां हमारी शुरुआत अच्छी नहीं रही। तालिका में अभी काफी करीबी स्थिति बनी हुई है लेकिन हम शनिवार (23 अप्रैल) जीत दर्ज करके कई चीजों को बदलना चाहते हैं। हमें सकारात्मक रहकर मैच के लिये तैयार रहना होगा। हम मानसिक रूप से मजबूत रहकर यह सुनिश्चित करना चाहेंगे कि हम अपने बेसिक्स सही कर रहे हैं।’’

उन्होंने कहा, ‘‘हमारी टीम में कुछ सकारात्मक पहलु भी हैं। हम केवल नकारात्मक चीजों पर ध्यान देते हैं। शॉन मार्श ने फार्म में वापसी की है। वह पहले भी हमारी टीम की तरफ से अच्छा स्कोर बनाता रहा है। हमने गेंदबाजी में अच्छी शुरुआत नहीं की लेकिन अंत अच्छा किया है। हमने कुछ अवसरों पर अच्छी वापसी करके विकेट भी लिये। यह सकारात्मक है। कल हम गेंद और बल्ले से अच्छा प्रदर्शन करना चाहेंगे।’’