दिल्ली डेयरडेविल्स को भले ही लगातार दूसरी शिकस्त झेलनी पड़ी हो लेकिन टीम के अहम बल्लेबाज क्विंटन डिकॉक का मानना है कि टीम ने लय नहीं खोई है और जल्द ही जीत की लय पर वापसी करेगी। राइजिंग पुणे सुपरजाइंटस से सात विकेट की हार के बाद जहीर खान की अगुवाई वाली टीम शनिवार (7 मई) रात निचले पायदान पर काबिज किंग्स इलेवन पंजाब से नौ रन से पराजित हो गई।
डिकॉक ने कहा, ‘‘नहीं, इसमें चिंता की कोई बात नहीं है। मुझे नहीं लगता कि हम एकमात्र टीम है जिसके साथ इस साल अपने अभियान में ऐसी चीज हुई है। अभी हमें काफी मैच खेलने हैं, इसलिये हमें सिर्फ यह सुनिश्चित करना है कि हम विजयी लय में वापस आ जाएं। मुझे लगता है कि जीतना एक आदत है।’’
डिकॉक ने शनिवार (7 मई) को पंजाब के खिलाफ अर्धशतक जड़ा था, उन्होंने टीम के मुख्य खिलाड़ियों को पुणे के खिलाफ मैच में आराम देने के फैसले का बचाव करते हुए कहा कि टूर्नामेंट आधा बीत चुका है और टीम यह सुनिश्चित करना चाहती है कि जरूरत के समय उसे चोटों की समस्या का सामना नहीं करना पड़े।