कोलकाता नाइट राइडर्स के लेग स्पिनर पीयूष चावला ने कहा है कि गुजरात लायंस को ईडन गार्डन के नए विकेट पर गेंदबाजी का फायदा मिला जिसकी बदौलत उसने पांच विकेट से जीत दर्ज की।
चावला ने रविवार (8 मई) की हार के बाद कहा,‘‘विकेट अच्छा था और पिछली रात हुई बारिश के बाद यह ताजा था। पहली पारी में सीम गेंदबाजों को मदद भी मिली।’’ उन्होंने कहा,‘‘हमने शुरुआती विकेट जल्दी गंवा दिए लेकिन फिर वापसी की। उन्होंने अच्छी गेंदबाजी की। मुझे नहीं लगता कि हमने ज्यादा गलतियां की। फर्क इतना ही है कि उन्होंने बेहतर क्रिकेट खेली।’’
केकेआर के सबसे सफल गेंदबाज सुनील नारायण लगातार दूसरे मैच में बाहर रहे लेकिन चावला ने कहा कि हाथ में चोट के कारण वह नहीं खेल पा रहे हैं। उन्होंने कहा,‘‘वह पूरी तरह फिट नहीं है। उनकी ऊंगली में चोट है। हमें इंतजार करना होगा।’’