युवराज सिंह ने रविवार (30 अप्रैल) को टि्वटर के जरिए धाकड़ सलामी बल्‍लेबाज और मुंबई इंडियंस के कप्‍तान रोहित शर्मा को जन्‍मदिन की बधाई दी। युवी ने मजाकिया अंदाज में रोहित को बर्थडे विश किया। उन्‍होंने लिखा, ”हिटमैन आज तुम्‍हारा बर्थडे है। ढेर सारा प्‍यार और शुभकामनाएं। उम्‍मीद करता हूं कि रितिका सजदेह तुम्‍हारे प्‍यारे से गालों पर थोड़ा सा केक लगाएगी।” इस ट्वीट के जवाब में रोहित ने भी नहले पर दहला मारा। उन्‍होंने लिखा, ”शुक्रिया, उसने मेरे चेहरे पर केक लगाया है लेकिन असली सवाल यह है कि आप अपना हेयरबैंड हेजल को वापस कब करने जा रहे हैं।”

युवराज हाल के आईपीएल मैचों में पोनीटेल बनाकर उतर रहे हैं। इसी पर रोहित ने चुटकी ली थी। हेजल कीच युवराज सिंह की बीवी है। दोनों ने पिछले साल दिसंबर में शादी की थी। वहीं युवराज को रितिका भाई मानती हैं और उन्‍हें राखी भी बांधती हैं। रितिका के युवराज को राखी बांधने की तस्‍वीर भी सामने आई थी। बर्थडे के मौके पर रितिका ने रोहित को प्‍ले स्‍टेशन गिफ्ट किया था। रितिका और रोहित की शादी दिसंबर 2015 में हुई थी।

रोहित शर्मा के लिए 30वां जन्‍मदिन काफी अच्‍छा रहा। उनकी टीम मुंबई इंडियंस ने गुजरात लॉयंस को हराकर आईपीएल 10 में सातवीं जीत दर्ज की। दोनों टीमों के बीच मुकाबला काफी करीबी रहा और निर्धारित ओवर्स में स्‍कोर टाई हो गया था। लेकिन सुपर ओवर में बाजी मुंबई ने मार ली। मुंबई ने सुपर ओवर में जीत के लिए गुजरात को 11 रन का लक्ष्‍य दिया था। इसके जवाब में गुजरात लॉयंस केवल पांच रन ही बना सकी। जसप्रीत बुमराह ने मुंबई की ओर से सुवर ओवर डाला था।

इधर, युवराज सिंह के लिए भी यह टूर्नामेंट अच्‍छा जा रहा है। उनकी टीम सनराइजर्स हैदराबाद अंक तालिका में टॉप पर है। रविवार को उसने कोलकाता को 48 रन से हराकर पहले पायदान पर कब्‍जा किया था। हालांकि युवराज को इसमें बड़ा योगदान नहीं था। हैदराबाद और मुंबई का प्‍लेऑफ में पहुंचना लगभग तय हो चुका है।

yuvraj singh, rohit sharma, yuvraj rohit, rohit sharma birthday, ritika sajdeh, rohit sharma wife, hazel keech, cricket news, ipl, sports news hindi