क्रिकेट के मैदान पर टीम वर्क के बिना मैदान मारना मुश्किल होता है। खिलाड़ियों का आपसी तालमेल ही टीम को जीत तक ले जाता है। भारतीय टीम में भी एक है ऐसी जोड़ी है जो मिलकर भारत की नैय्या कई बार पार लगा चुकी है।भारत और ऑस्ट्रेलिया के मैच के दौरान शॉन मार्श के विकेट गिरने के दौरान धोनी और जडेजा के नाम एक और रिकॉर्ड हो गया।

दरअसल, शॉन मार्श रविंद्र जडेजा की गेंद पर महेंद्र सिंह धोनी को कैच थमा बैठे। इसके साथ ही इस ही जोड़ी के नाम वनडे में भारत की तरफ से सबसे ज्यादा विकेट लेने वाली जोड़ी की बराबरी कर ली है। धोनी और जडेजा ने साथ मिलकर 28 वनडे विकेट अपने नाम किए हैं। धोनी और जडेजा ने वेंकटेश प्रसाद और नयन मोंगिया के रिकॉर्ड की बराबरी कर ली। उनके नाम भी वनडे में 28 विकेट दर्ज हैं। वहीं इसके बाद इस लिस्ट में हरभजन सिंह और महेंद्र सिंह धोनी का नाम है जिन्होंने 25 विकेट अपने नाम किए हैं।धोनी और हरभजन के नाम वनजे में कुल 27 विकेट हैं लेकिन इन दोनों को दो विकेट एशिया इलेवन के साथ खेलते हुए मिला है।

बता दें कि भारत ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 48.2 ओवर में 250 रनों का स्कोर बनाया और फिर आस्ट्रेलिया को 49.3 ओवर में 242 रनों पर ही आउट कर दिया। भारत से मिले 251 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरी ऑस्ट्रेलियाई टीम को कप्तान एरॉन फिंच (37) और उस्मान ख्वाजा (38) ने पहले विकेट के लिए 14.3 ओवर में 83 रनों की साझेदारी कर मजबूत शुरुआत की। 83 के स्कोर पर ही इन दोनों के आउट होने के बाद शॉन मार्श 16 रन बनाकर पवेलियन लौट गए।  मार्श के आउट होते ही विस्फोटक बल्लेबाज ग्लैन मैक्सवेल (4) रन बनाकर पवेलियन लौट गए। भी चलते बने। आस्ट्रेलिया ने 218 के स्कोर पर एलेक्स कैरी (22) के रूप में छठा, 223 के स्कोर पर नाथन कुल्टर नाइल (4) के रूप में अपना सातवां और पैट कमिंस (0) के रूप में आठवां विकेट गंवा दिया।

हालांकि मार्कस स्टोयनिस (52) जबतक विकेट पर टिके हुए थे, तबतक आस्ट्रेलिया की जीत लगभग पक्की लग रही थी। ऑस्ट्रेलिया को आखिरी छह गेंदों पर जीत के लिए 11 रन बनाने थे और स्टोयनिस क्रीज पर मौजूद थे। गेंदबाजी करने आए विजय शंकर ने 50वें ओवर की पहली गेंद पर स्टोयनिस को पगबाधा आउट कर भारत की जीत लगभग पक्की कर दी। स्टोयनिस ने 65 गेंदों पर चार चौके और एक छक्का लगाया। इसके बाद उन्होंने तीसरी गेंद पर एडम जम्पा (2) को बोल्ड कर भारत को आठ रनों से रोमांचक जीत दिला दी।ॉभारत की ओर से कुलदीप ने तीन, जसप्रीत बुमराह और विजय शंकर ने दो-दो तथा रवींद्र जडेजा और केदार जाधव ने एक-एक विकेट लिए।