इंग्लैंड के खिलाफ मंगलवार को खेले जाने वाले करो या मरो मुकाबले में भारतीय टीम के कप्तान विराट कोहली कुछ बदलाव के साथ मैदान में उतर सकते हैं। दूसरे वनडे मैच के दौरान मिडल ऑर्डर बल्लेबाजों ने पूरी तरह से निराश किया। ऐसे में कप्तान कोहली फाइनल मुकाबले में किसी तरह का रिस्क नहीं उठाना चाहेंगे। विराट कोहली को बल्लेबाजी क्रम में बदलाव की जरूरत है और वह सुरेश रैना की जगह दिनेश कार्तिक को प्लेइंग इलेवन में शामिल कर सकते हैं। रैना को इंग्लैंड के खिलाफ तीन टी-20 और दो वनडे मुकाबले में टीम में शामिल किया गया था, लेकिन इन पांचों मैचों के दौरान उनके बल्ले से कोई बड़ी पारी नहीं निकली। रैना ने पिछले मैच में टीम की ओर से सबसे अधिक रन जरूर बनाए थे, लेकिन इस दौरान वह लगातार अपनी फॉर्म से जूझ रहे थे। रैना ने इंग्लैंड के खिलाफ दूसरे मुकाबले में 63 गेंदों में 46 रनों की पारी खेली थी। इस दौरान उनके बल्ले से सिर्फ एक ही चौका निकला था। रैना के प्रदर्शन को देखते हुए फैन्स लगातार उनके टीम में होने पर सवाल खड़े कर रहे हैं। वहीं कुछ क्रिकेट दिगगज भी उनकी जगह कार्तिक को प्लेइंग इलेवन में देखना चाहते हैं।


ऐसे में इस निर्णायक वनडे में दिनेश कार्तिक को प्लेइंग इलेवन में जगह मिलने की उम्मीद है। कार्तिक को अभी तक इंग्लैंड के खिलाफ एक मैच में भी खेलने का मौका नहीं मिला है। आईपीएल में कोलकाता नाइटराइडर्स की कप्तानी करते हुए 16 मैचों में 49.80 की औसत से 498 रन बनाने वाले कार्तिक इस समय जबरदस्त फॉर्म में हैं और कप्तान कोहली उनके फॉर्म का भरपूर इस्तेमाल करना चाहेंगे। वहीं केएल राहुल, महेंद्र सिंह धोनी और हार्दिक पंड्या भी इस मैच में कोई गलती नहीं दोहराना चाहेंगे।

श्रीलंका के खिलाफ निदास ट्रॉफी के फाइनल मुकाबले में भारतीय टीम को जीत दिलाने में अहम भूमिका निभाने वाले कार्तिक से टीम को खासी उम्मीदें हैं। अगर फाइनल मुकाबले में कार्तिक को जगह दी जाती है तो इससे भारतीय टीम को फायदा पहुंच सकता है। ऐसे में कप्तान कोहली कार्तिक पर कितना भरोसा जताते है इसका पता तो मंगलवार को टॉस के बाद ही चल पाएगा।