भारत और न्‍यूजीलैंड के बीच पांच वनडे की सीरीज का पहला मैच धर्मशाला में खेला जा रहा है। यह मैच भारत के एकदिवसीय क्रिकेट में मील का पत्‍थर बन गया है। इस मैच में मैदान पर उतरने के साथ ही टीम इंडिया वनडे क्रिकेट के इतिहास में पहली टीम बन गई जिसने 900 वनडे खेले हैं। दिलचस्‍प बात है कि भारत और न्‍यूजीलैंड के बीच सीरीज में दूसरा ऐतिहासिक कारनामा हुआ है। दोनों टीमों के बीच कानपुर में खेला गया टेस्‍ट भारत का 500वां टेस्ट मैच था। 1974 में टीम इंडिया ने पहला वनडे मैच खेला था। इसके बाद से उसने 899 मैच खेले हैं। इनमें भारत ने 454 वनडे जीते और 399 मैच हारे जबकि 7 मैच टाई रहे हैं और 39 मैच बेनतीजा रहे। टीम की जीत का प्रतिशत 53.19 का रहा है।

न्यूजीलैंड के कप्तान रॉस टेलर ने मैच के दौरान दी हिंदी में गाली, देखें वीडियो:

[jwplayer 5KAYHIwD-gkfBj45V]

टीम इंडिया के बाद सबसे ज़्यादा वनडे खेलने वालों की लिस्ट में दूसरे नंबर पर ऑस्ट्रेलियाई टीम है। उन्‍होंने अब तक 888 वनडे खेले और 547 वनडे में जीत हासिल की है। ऑस्ट्रेलियाई टीम के खाते में 300 हार, 9 टाई और 32 मैच बेनतीजा रहे है। टीम का जीत प्रतिशत 64.42 का रहा है। तीसरे नंबर पर पाकिस्तान की टीम है पाकिस्तान ने अब तक 866 मैच खेले हैं। पाक का जीत का प्रतिशत 54.36 का रहा है। टीम इंडिया के सबसे सफल कप्तान महेंद्र सिंह धोनी ने भी धर्मशाला वनडे में टॉस के लिए उतरने के साथ ही इतिहास रच दिया। वे भारत के 700वें, 800वें और 900वें मुकाबले में कप्तानी करने वाले कप्तान बन गए।

लाइव क्रिकेट स्‍कोर, भारत बनाम न्‍यूजीलैंड, पहला वनडे

भारत के लिए पहले वनडे में अजीत वाडेकर ने कप्तानी की थी। इसके बाद 100वें मुकाबले में कपिल देव, 200वें मुकाबले में मोहम्मद अज़हरूद्दीन, 300वें मुकाबले में सचिन तेंदुलकर, 400वें मुकाबले में मोहम्मद अज़हरूद्दीन, 500वें मैच में सौरव गांगुली, 600वें मैच में वीरेंद्र सहवाग ने कप्तानी की। अगर भारत इस मुकाबले को जीतता है तो ये 900वें मैच में उसकी 455वीं जीत होगी जबकि अगर वो इस मैच को गंवा देता है तो ये उसकी 400वीं हार होगी। गाैरतलब है कि भारत और न्‍यूजीलैंड के बीच पांच वनडे मैच खेले जाएंगे।

धर्मशाला वनडे से पहले विराट कोहली को आया गुस्‍सा, बल्‍ला लेकर हुए रवाना और फेंक दिए ग्‍लव्‍स