IND vs BAN, 2nd T20I, Bangladesh tour of India, 2019: भारतीय कप्तान रोहित शर्मा गुरुवार को 100 टी20 अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट मैच खेलने वाले भारत के पहले जबकि दुनिया के दूसरे पुरुष क्रिकेटर बने। सौराष्ट्र क्रिकेट संघ स्टेडियम में बांग्लादेश के खिलाफ दूसरे टी20 अंतरराष्ट्रीय मैच के दौरान टीम की अगुआई करते हुए रोहित ने यह उपलब्धि हासिल की। पाकिस्तान के शोएब मलिक एकमात्र क्रिकेटर हैं जिन्होंने 100 से अधिक टी20 अंतरराष्ट्रीय मैच खेले हैं। उनके नाम पर 111 मैच दर्ज हैं। रोहित के नाम पर इस मैच से पहले 2452 टी20 अंतरराष्ट्रीय रन दर्ज थे जिससे वह इस प्रारूप के सबसे सफल बल्लेबाज हैं।

भारत के नियमित कप्तान विराट कोहली 2450 रन के साथ दूसरे स्थान पर हैं। मुंबई के इस बल्लेबाज ने 2007 में डरबन में इंग्लैंड के खिलाफ टी20 क्रिकेट में पदार्पण किया था। राष्ट्रीय महिला टी20 टीम की कप्तान हरमनप्रीत कौर एकमात्र अन्य भारतीय हैं जिन्होंने टी20 प्रारूप में 100 या इससे अधिक मैच खेले हैं।

बांग्लादेश के खिलाफ मिले 154 रनों का लक्ष्य का पीछा करते हुए रोहित शर्मा और शिखर धवन ने भारत को तेज शुरुआत दिलाई। रोहित की 43 गेंद में 85 रन की पारी और धवन (31) के साथ उनकी पहले विकेट की 118 रन की साझेदारी से 4.2 ओवर शेष रहते दो विकेट पर 154 रन बनाकर आसान जीत दर्ज की।

रोहित ने शफीउल पर भी छक्का जड़ा जबकि धवन ने अमीनुल इस्लाम (29 रन पर दो विकेट) पर दो चौके मारे। भारत ने पावर प्ले में बिना विकेट खोए 63 रन जोड़े। रोहित ने अफीफ हुसैन पर छक्के के साथ सिर्फ 23 गेंद में अर्धशतक पूरा किया। इसके बाद वह 85 के स्कोर पर आउट होकर पवेलियन लौट गए। (भाषा इनपुट के साथ)