Mohammed Shami’s US visa gets rejected: भारतीय तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी क्रिकेट से ज्यादा विवादों के चलते सुर्खियों में रहते हैं। शमी की पत्नी हसीन जहां उनपर आए दिन नया आरोप लगाती हैं। पत्नी द्वारा लगाए गए आरोपों के चलते शामी पर पुलिस रिकॉर्ड में ढेरों केस दर्ज़ हैं। उनपर घरेलू हिंसा और व्यभिचार जैसे आरोप हैं जिसके चलते अमेरिका ने उन्हें वीजा देने से इन्कार कर दिया। हालांकि बाद में बीसीसीआई ने इस मामले में दखल दिया और उन्हें वीजा मिल गया। भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड के सीईओ राहुल जौहरी ने यूएस एंबेसी को एक खत लिखा, जिसके बाद उन्हें वीजा दिया गया।

जौहरी ने अमेरिकी एंबेसी को एक पत्र लिखकर देश के लिए उनकी उपलब्धियों का ब्योरा दिया और पत्नी हसीन जहां के साथ उनके वैवाहिक कलह के बारे में पूरी पुलिस रिपोर्ट पेश करने के बाद बंगाल के इस तेज गेंदबाज को मंजूरी मिल गई। भारतीय खिलाड़ियों को पी1 श्रेणी के तहत अपना वीजा मिला है। इस श्रेणी के तहत अगर कोई खिलाड़ी अंतररष्ट्रीय टीम का सदस्य हैं तो उसे अमेरिका के लिए शॉर्ट टर्म वीजा मिलता है। बता दें भारत वेस्टइंडीज के खिलाफ 3 अगस्त से तीन मैचों की टी20 सीरीज खेलेगा जिसके पहले दो मैच फ्लोरिडा में खेले जाएंगे।

बीसीसीआई सूत्र ने पीटीआई को नाम ना बताने की शर्त पर कहा, “हां, शमी के वीजा आवेदन को शुरू में अमेरिकी दूतावास ने खारिज कर दिया था। यह पाया गया कि उनका पुलिस सत्यापन रिकॉर्ड अधूरा था। हालांकि अब इसे सुलझा लिया गया है और सभी आवश्यक दस्तावेजों को सुसज्जित कर दिया गया है।” सूत्र ने बताया कि एक बार वीजा आवेदन खारिज हो जाने के बाद, सीईओ राहुल जौहरी ने अनुरोध पत्र लिखा, जिसमें शमी की कई विश्व कप में भागीदारी सहित उपलब्धियों का हवाला दिया गया। बता दें 2018 की शुरुआत में, शमी और उनकी पत्नी के बीच विवाद की खबरें मीडिया में आईं थीं। बाद में हसीन जहां ने उनपर घरेलू हिंसा और व्यभिचार के आरोप लगाए थे और उनके खिलाफ कोलकाता में एफआईआर दर्ज कराई थी।