भारतीय टीम के पूर्व कप्तान महेंद्र सिंह धोनी को लेकर इन दिनों चर्चाओं का माहौल गर्म है। भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) ने कुछ दिन पहले ही केंद्रीय अनुबंधित खिलाड़ियों की लिस्ट से धोनी का नाम हटा दिया था, जिसके बाद से धोनी की वापसी का इंतजार कर रहे फैंस को करारा झटका लगा है। अब टीम इंडिया के मुख्य कोच रवि शास्त्री ने धोनी को लेकर अपनी बात रखी है। शास्त्री ने स्पोर्टस्टार को दिए एक इंटरव्यू में धोनी के भविष्य पर चर्चा की। शास्त्री ने कहा, ‘आईपीएल आने वाला है और ऐसे में धोनी की वापसी होगी या नहीं इस बात की स्पष्टता उनके फॉर्म से होगी। आईपीएल में अगर धोनी अच्छी लय में रन बनाते हैं और फॉर्म उनका साथ देती है तो वह कमबैक कर सकते हैं।’

शास्त्री ने आगे कहा, ‘ धोनी उन खिलाड़ियों में नहीं है जो खुद को टीम पर थोपते हैं। धोनी को जब लगा कि उन्हें टेस्ट क्रिकेट से संन्यास ले लेना चाहिए उन्होंने बिना किसी को खबर किए संन्यास की घोषणा कर दी। ऐसे ही अगर धोनी आईपीएल में रन नहीं पाते हैं तो वह इंटरनेशल क्रिकेट से थैंक्यू वेरी मच (आप सभी को बहुत-बहुत धन्यवाद।) कह देंगें।’ बता दें कि धोनी ने आईपीएल के लिए अभी से ही अभ्यास करना शुरू कर दिया है।

धोनी अपने होम टाउन रांची में झारखंड रणजी टीम के साथ आईपीएल के लिए प्रैक्टिस करते नजर आए। इंग्लैंड में खेले गए क्रिकेट वर्ल्ड कप के बाद से धोनी ब्रेक पर हैं। शास्त्री से जब पूछा गया कि क्या उन्हें लगता है कि धोनी वापसी करेंगे तो उन्होंने कहा, ‘अगर आईपीएल के बाद उन्हें लगता है कि वह भारत के लिए खेल सकते हैं तो किसी को उस पर सवाल नहीं उठाना चाहिए।’

इसके साथ ही रवि शास्त्री ने साफ किया है अगर महेंद्र सिंह धोनी को लगता है कि वह अगले साल T20 वर्ल्ड कप खेलने की दौड़ में हैं तो इस पर ‘किसी को सवाल नहीं उठाना’ चाहिए। क्योंकि यह पूर्व कप्तान कभी ‘खुद को टीम पर नहीं थोपेंगे।’