भारतीय क्रिकेटर्स की पत्नियां अकसर अपने पति के बड़े नाम और लोकप्रियता में छुप जाती हैं। हालांकि कुछ ऐसी वैग्स (WAGs) भी हैं जो कि पति की लोकप्रियता से दूर अपने क्षेत्र में अपना नाम बनाया है। मिताली पारुलकर की कहानी भी कुछ ऐसी है। मिताली भारतीय ऑलराउंडर शार्दुल ठाकुर की पत्नी हैं। क्रिकेट से दूर मिताली पारुलकर ने सिर्फ पढ़ाई ही नहीं, बल्कि बिजनेस में भी झंड़े गाड़े हैं।

अफ्रीकी कप्तान की पत्नी ने शराब चखकर कमाया नाम, हीरो का भी करती हैं कारोबार; लवस्टोरी भी है दिलचस्प

स्कूल के दोस्त हैं शार्दुल और मिताली

शार्दुल ठाकुर ने साल 2017 में टीम इंडिया के लिए डेब्यू किया। साल 2020-21 में ऑस्ट्रेलिया में भारत की ऐतिहासिक जीत में अहम भूमिका निभाई थी। वह लगातार आईपीएल में भी खेल रहे हैं। शार्दुल ने साल 2023 में मिताली से शादी की। दोनों शादी से पहले काफी समय तक एक-दूसरे को डेट कर रहे थे।

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक दोनों स्कूल के समय से एक-दूसरे को जानते थे। दोनों के बीच दोस्ती हो गई। इसी समय शार्दुल को मिताली से प्यार भी हो गया। हालांकि उन्होंने बहुत समय जाकर अपनी दिल की बात मिताली से कही। शार्दुल ठाकुर अपने क्रिकेट और मिताली अपने बिजनेस के कारण व्यस्त थीं। हालांकि कुछ समय बाद दोनों साथ आए और डेट करने लगे।

मिताली पारुलकर रही हैं CS

मिताली के पिता बिजनेस मैन हैं। वहीं उनकी मां होमेकर थी। मिताली पहले एक कंपनी में बतौर कंपनी सेकेटरी काम करती थीं। उन्होंने कॉमर्स से पढ़ाई करने के बाद सीएस बनने का फैसला किया। हालांकि कुछ समय बाद उन्होंने अपना खुद को बिजनेस खोलने का फैसला किया।

मिताली पारुलकर का बिजनेस

मिताली को केक बनाने का बहुत शौक था। उन्होंने ऑल जैज बेकरी से अपनी खुद की बेकरी खोली। यह बेकरी थाने मे हैं जो कि शहर की सबसे लोकप्रिय बेकरी में शामिल है। इस लग्जरी बेकरी के बिजनेस से मिताली ने 2-3 करोड़ की नेटवर्थ बनाई है। मिताली बिजनेसवुमेन होने के साथ-साथ बेहद खूबसूरत भी हैं। सोशल मीडिया पर उनके काफी फोलोअर हैं।