Rohit Sharma Missing Mumbai Local Train: भारत और न्यूजीलैंड के खिलाफ टी 20 सीरीज में रोहित शर्मा ने अपनी शानदार बल्लेबाजी की बदौलत एक बार फिर से क्रिकेट फैंस का दिल जीता है। लेकिन आखिरी मैच में उन्हें चोटिल होने के चलते  टेस्ट और वन डे से बार होना पड़ा। इस मैच में न्यूजीलैंड के खिलाफ हाफ सेंचुरी बनाकर उन्होंने विराट कोहली का रिकॉर्ड भी तोड़ा और वह अंतराष्ट्रीय सीरीज में सबसे ज्यादा 50 (हाफ सेंचुरी) पारी खेलने वाले इकलौते खिलाड़ी बन गए हैं। टी-20 सीरीज जीतने के बाद रोहित इन दिनों क्रिकेट सुर्खियों में बने हुए हैं। इसी बीच उन्होंने एक इंटरव्यू के दौरान अपने दिल की तमाम बातें बयां कीं। उनसे जब पूछा गया कि आप मुंबई की सबसे ज्यादा कौन सी चीज मिस करते हैं? तब उन्होंने जवाब दिया लोकल ट्रेन। रोहित ने कहा- ”मुझे हमेशा मुंबई की लोकल ट्रेन का सफर याद आता है जब मैं अपने बडीज (दोस्तों) के साथ कभी क्रिकेट खेलने तो कभी घूमने जाता था।”

रोहित से जब पूछा गया कि क्या आपने भी कभी गलियों में क्रिकेट खेला है? तब हिटमैन ने जवाब हां में दिया। रोहित ने कहा- ”मैंने गलियों में खूब क्रिकेट खेला है और कई घरों के कांच भी फोड़े हैं। हम दोपहर में क्रिकेट खेलता था जो कि हमारे पड़ोसियों को बिल्कुल भी पसंद नहीं था तब कई बार गेंद से घरों की खिड़कियां टूटा करती थीं।” रोहित ने बताया कि जब वह गलियों में क्रिकेट खेला करते थे तब तमाम दफा पुलिस भी आई और खूब डाट भी खाई।

बता दें कि रोहित शर्मा को न सिर्फ मुंबई की लोकल ट्रेन याद आती है उन्हें वो गुजरे दिन भी खूब याद आते हैं जब वह स्ट्रीट फूड खाया करते थे। रोहित ने कहा- मैं अब भी मुंबई इंडियन्स की टीम के विदेश क्रिकेटरों के लिए स्ट्रीम फूड मंगवाता हूं। उन्हें मुंबई की कचौड़ी, वड़ा पाव, भेल पूरी और पानी पूरी काफी पसंद हैं। बकौल रोहित ”एथलीट हूं इसलिए मैं प्रैक्टिस के दौरान इन सब चीजों से परहेज करता हूं लेकिन जब भी मौका मिलता है तो खाता हूं।”

बात अगर रोहित के वर्क फ्रंट की करें तो इन दिनों रोहित को क्रिकेट से आराम करने की सलाह दी गई है। न्यूजीलैंड के बीच तीन मैचों की वनडे सीरीज से पहले रोहित के बाहर होने से टीम इंडिया को बड़ा झटका लगा है। वह पांच मैचों की टी-20 इंटरनेशनल सीरीज के आखिरी मैच में चोटिल हो गए थे, जिसके चलते उन्हें डॉक्टर्स ने आराम करने की सलाह दी है। इंटरनेशनल वनडे की टीम में रोहित की जगह मयंक अग्रवाल और टेस्ट टीम में शुभमन गिल को रिप्लेस किया गया है। गौरतलब है कि रोहित से पहले शिखर धवन भी चोट के चलते बाहर चल रहे हैं और पांड्या भी लंबे वक्त से क्रिकेट से दूर हैं।