भारतीय क्रिकेट टीम से बाहर चल रहे ऑलराउंडर खिलाड़ी इरफान पठान इन दिनों जम्मू कश्मीर रणजी टीम का हिस्सा हैं। इरफान वहां युवा खिलाड़ियों को सलाह देने के साथ-साथ टीम की बल्लेबाजी और गेंदबाजी में भी ऑलराउंडर का रोल अदा करते हैं। इरफान ने साल 2012 में श्रीलंका के खिलाफ अपना आखिरी वनडे मुकाबला खेला था, इसके बाद उन्हें टीम में वापसी करने का मौका नहीं मिला। हालांकि, वह किसी न किसी वजह से सुर्खियों में बने रहते हैं। पिछले सीजन आईपीएल के दौरान भी उन्हें किसी भी फ्रेंचाइजी ने नहीं खरीदा था। इसके बाद इरफान पठान आईपीएल में कमेंटरी करते नजर आए थे। हाल ही में इरफान ने भारतीय कप्तान विराट कोहली के विकेट को लेकर एक ट्वीट किया, जिसके बाद एक फैन ने अपनी नाराजगी जाहिर की। दरअसल, शुक्रवार को ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ कप्तान विराट कोहली अपना अर्धशतक बनाने से चूक गए और 46 रन बनाकर कैच आउट हो गए।

विराट कोहली के आउट होने के बाद इरफान ने ट्वीट करते हुए लिखा, ‘ऑस्ट्रेलियाई टीम ने विराट कोहली का विकेट बेहतर प्लान बनाकर हासिल किया। एरोन फिंच ने स्लिप लगाकर विराट पर दबाब बनाया और वह गलत शॉट खेलकर अपना विकेट गंवा बैठे।’ पठान के इस ट्वीट पर एक फैन ने लिखा, ‘धोनी फिर भी सीएसके में नहीं खिलाएगा, सच बोलो, धोनी ने विराट को स्ट्राइक नहीं दिया इस वजह से विराट आउट हुआ। जो कहना है खुलकर कहो।’

फैन के इस ट्वीट पर इरफान पठान ने जवाब देते हुए लिखा, ‘मैं अपने दम पर खेला हूं, जितना खेला हूं। किसी के खिलाने या ना खिलाने पर नहीं।’ बता दें कि शुक्रवार को विराट कोहली का विकेट गिरने के बाद ऐसा लगदने लगा था कि मैच भारत के हाथों से फिसल सकता है। हालांकि, पूर्व भारतीय कप्तान महेंद्र सिंह धोनी और केदार जाधव ने नाबाद 121 रनों की साझेदारी कर टीम को आसानी से जीत दिलाने का काम किया।