टी20 वर्ल्ड कप में भारतीय टीम का प्रदर्शन शानदार रहा। टीम के ऑलराउंडर अक्षर पटेल का भी रोल अहम रहा। अक्षर बीते काफी समय से बतौर ऑलराउंडर टीम इंडिया का हिस्सा हैं। आईपीएल हो या अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट यह खिलाड़ी अपने ऑलराउंड खेल के कारण अपनी टीम के लिए अहम बन जाता है। अक्षर बीते कुछ वर्षों में काफी नाम कमाया है।
क्रिकेट से कमाई
अक्षर पटेल की कमाई का सबसे बड़ा हिस्सा क्रिकेट से आता है। अक्षर पटेल बीसीसीआई के सेंट्रल कॉन्ट्रैक्ट का हिस्सा हैं। वह ग्रेड बी का हिस्सा हैं। इसके करार के लिए उन्हें हर साल तीन करोड़ रुपए दिए जाते हैं। वहीं अक्षर पटेल को टीम इंडिया के लिए हर मैच खेलने के लिए अलग से फीस भी दी जाती है। उन्हें हर टेस्ट के लिए 15 लाख, एक वनडे के लिए छह लाख और एक टी20 मैच के लिए तीन लाख रुपए दिए जाते हैं।
अक्षर पटेल ने आईपीएल से भी काफी कमाई की। उनके सफर की शुरुआत साल 2013 में हुई, जब मुंबई इंडियंस ने उन्हें 10 लाख रुपये में खरीदा। साल 2014 में वह पंजाब किंग्स में गए हर सीजन के लिए 5 लाख रुपए लेने लगे। 2018 में पंजाब किंग्स ने उनकी फीस 6.75 करोड़ रुपए कर दी। साल 2019 में वह पांच करोड़ रुपए दिल्ली कैपिटल्स से जुड़े और अब नौ करोड़ लेते हैं।
अहमदाबाद में है आलीशान घर
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, ऑलराउंडर अक्षर पटेल ने अहमदाबाद से 60 किमी दूर नादियाद में अलीशान घर बनाया हैं जहां वह अपने माता-पिता और पत्नी के साथ रहते हैं।
कई ब्रांड्स को एंडोर्स करते हैं अक्षर
अक्षर पटेल ब्रांड एंडोर्समेंट के मामले में भी पीछे नहीं है। वह SG Cricket, boAt, CoinSwitch, JSW Sports, Cricuru, GamToss, Kuber, Apollo, FanCode, Jio, Ebix Cash जैसे ब्रांड्स के एड्स में नजर आ चुके हैं। कई रिपोर्ट्स के मुताबिक अक्षर पटेल एक ब्रांड एंडोर्समेंट के लिए लगभग एक करोड़ रुपए लेते हैं।
अक्षर पटेल के पास लग्जरी गाड़ियां भी हैं। उनके पास मर्सिडीज एमयूवी है जिसकी कीमत लगभग एक करोड़ रुपये है। इसके अलावा अक्षर पटेल के पास लैंडरोवर भी है। इस गाड़ी की कीमत 67 लाख रुपये के आसपास है।
