टीम इंडिया के तेज गेंदबाज मोहम्मद सिराज का फेसबुक, इंस्टाग्राम, जीमेल और टि्वटर अकाउंट हैक कर लिया गया। क्रिकेटर के अकाउंट से एक लड़की को ‘आई लव यू’ मैसेज किया गया था। सिराज के दोस्तों ने उन्हें इसके बारे में जानकारी दी थी, जिसके बाद क्रिकेटर ने हैदराबाद पुलिस की साइबरक्राइम शाखा में अकाउंट हैक होने की शिकायत दी थी। छानबीन में हैकिंग के पीछे एक 14 वर्षीय किशोर की संलिप्तता सामने आई। किशोर ने खुद को सिराज का फैन बताया था। क्रिकेटर को हैकिंग के पीछे जब एक किशोर का हाथ होने की जानकारी मिली तो उन्होंने पुलिस से उसके खिलाफ कार्रवाई न करने का अनुरोध किया।
मोहम्मद सिराज ने वर्ष 2017 में न्यूजीलैंड के खिलाफ T20 सीरीज में पहली बार टीम इंडिया का प्रतिनिधित्व किया था। पुलिस ने क्रिकेटर को बताया कि नए पासवर्ड के तौर पर हैकर ने जिस फोन नंबर का इस्तेमाल किया था उसी से साइबर टीम ने हैकर का पता लगाया। किशोर से पूछताछ में पता चला कि उसका बड़ा भाई मोहम्मद सिराज का दोस्त है। सिराज ने मंगलवार रात (23 जनवरी) को पोस्ट के जरिय अपने दोस्तों और प्रशंसकों को इसके बारे में बताया और मदद के लिए तेलंगाना पुलिस को धन्यवाद भी दिया। सिराज के अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में कदम रखने के बाद से हैदराबाद में उनके प्रशंसकों की तदाद बहुत बढ़ गई है। बताया जा रहा है कि उनका अकाउंट हैक करने वाला किशोर सिराज की तरह ही एक चौकीदार का बेटा है।
मामले की जांच से जुड़े एक पुलिस अधिकारी ने बताया कि हैकर ने सिराज के सभी सोशल मीडिया अकाउंट के लिए अपने फोन नंबर को नया पासवर्ड बनाया था। बाद में इस नंबर का ब्योरा हासिल किया गया तो पता चला कि इसका इस्तेमाल एक 14 वर्षीय किशोर कर रहा है। पुलिस के अनुसार, आरोपी हैदराबाद के बेगमपेट इलाके में रहता है। सिराज को इस मामले में जब एक किशोर के शामिल होने की जानकारी मिली तो उसके भविष्य को देखते हुए उन्होंने आरोपी के खिलाफ किसी तरह की कानूनी कार्रवाई न करने का अनुरोध किया। मालूम हो कि पिछले कुछ वर्षों में ऑनलाइन अकाउंट को हैक करने की घटनाएं बहुत बढ़ गई हैं। इसे देखते हुए विभिन्न राज्यों की पुलिस ने ऐसे मामलों से निपटने के लिए विशेष तौर पर साइबरक्राइम सेल का गठन किया है, ताकि हैकरों के खिलाफ कार्रवाई की जा सके।