बीसीसीआई ने भारतीय गेंदबाज इशांत शर्मा और आर अश्विन से कहा है कि वो निर्धारित ऑस्ट्रेलिया दौरे से पहले मंगलवार से शुरू हो रही रणजी ट्रॉफी में नहीं खेलें। इसके अलावा ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ टेस्ट टीम के सदस्य जो अभी न्यूजीलैंड में भारत ए के लिए खेल रहे रहे हैं 24 नवंबर को ऑस्ट्रेलिया पहुंचे। एक समाचार पत्र ने सूत्रों के हवाले से खबर दी है कि ऑस्ट्रेलिया दौरे पर पहुंची भारतीय टीम ने चार मैचों की टेस्ट सीरीज खेलने से पहले प्रेक्टिस मैच में तीन दिन की जगह चार दिवसीय प्रेक्टिस मैच को प्राथमिकता दी है। प्रेक्टिस मैच 28 नवंबर से खेला जाएगा। इसकी एक खास वजह यह है कि प्रेक्टिस मैच में ज्यादा समय मिलने से मोहम्मद शमी, इशांत शर्मा और आर अश्विन जैसे गेंदबाजों को वर्कआउट का काफी समय मिल जाएगा। दोनों टीमों के बीच पहला टेस्ट मैच 6 दिसंबर से एडीलेड मैदान में खेला जाएगा।

खबर यह भी है कि दिल्ली टीम मैनेजमेंट हैदराबाद में होने वाले मैच में इशांत शर्मा की सेवाएं लेना चाहती है। मगर बोर्ड ने डीडीसीए को एक ईमेल के जरिए कहा है कि वो इस ओर ध्यान ना दे। बोर्ड ने सिर्फ मोहम्मद शमी को खेलने की अनुमति दी है। हालांकि शमी की फिटनेस को लेकर सतर्कता बरतते हुए बोर्ड ने कहा है कि वह 15 ओवर से अधिक गेंदबाजी नहीं करें। शमी इस समय रणजी ट्रॉफी में बंगाल के लिए खेल रहे हैं। बंगाल को ईडन गार्डन्स स्टेडियम में 20 नवंबर से केरल के खिलाफ अपना अगला मैच खेलना है।

बीसीसीआई ने यह निर्देश बंगाल क्रिकेट संघ (कैब) के उस अनुरोध पर दिया है, जिसमें उसने कहा था कि शमी जब उपलब्ध हैं तो उन्हें केरल के खिलाफ मैच में खेलने देना चाहिए। रिपोर्ट के अनुसार, बोर्ड ने यह फैसला इसलिए लिया है ताकि वह आगामी आस्ट्रेलिया दौरे के लिए फिट रह सकें। जहां टीम को टेस्ट मैच खेलने हैं। इसके बदले बोर्ड ने बंगाल टीम मैनेजमेंट से यह भी कहा है कि वो शमी के प्रतिदिन के वर्कलोड और फिटनेस की रिपोर्ट बोर्ड के फीजियो को भेजेंगे। बंगाल ने शमी को शुक्रवार को घोषित की गई 16 सदस्यीय टीम में शामिल किया है।

तेज गेंदबाज इशांत शर्मा, जो हाल के दिनों में टखने की चोट से उबरे हैं, फिरोजशाह कोटला की स्लो पिच पर रणजी ट्रॉफी में पूरा मैच खेले हैं। हालांकि अश्विन ने वेस्टइंडीज के खिलाफ दो टेस्ट मैचे के बाद अधिक क्रिकेट नहीं खेला है। स्पिन गेंदबाज अश्विन ने देवधर ट्रॉफी में दो और मध्य प्रदेश के खिलाफ दो सप्ताह पहले रणजी में एक मैच खेला था। मामले बीसीसीआई के अधिकारी ने बताया कि इशांत और अश्विन अनुभवी गेंदबाज है। उन्हें सरंक्षित करने की जरुरत है।