भारतीय क्रिकेट टीम के कप्तान विराट कोहली आईसीसी टेस्ट रैंकिंग में 900 प्वॉइंट्स पाने दूसरे भारतीय खिलाड़ी बन गए हैं। साउथ अफ्रीका-भारत के बीच हुए दूसरे टेस्ट मैच के बाद गुरुवार (18 जनवरी, 2017) को आईसीसी ने नई टेस्ट रैंकिंग जारी की है। इसमें कोहली दूसरे पायदान पर हैं। हालांकि कोहली अभी भी ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ी स्टीव स्मिथ से पीछे हैं जो 947 प्वॉइंट्स के साथ लिस्ट में पहले पायदान पर हैं। वहीं भारतीय खिलाड़ियों में कोहली से पहले सिर्फ सुनील गावस्कर यह कारनामा कर पाए हैं जिन्होंने 50वें टेस्ट मैच में यह उपलब्धि हासिल की। साल 1979 में पचासवें टेस्ट मैच की दो पारियों में उन्होंने 13 और 221 बनाए। इससे उनके प्वॉइंट्स 887 से बढ़कर 916 हो गए। कोहली ने यह मुकाम 65वें टेस्ट मैच के बाद हासिल किया है। उन्होंने साउथ अफ्रीका के खिलाफ सेंचुरियन में शतक जमाया जिससे उनके प्वॉइंट्स 880 से 900 हो गए।
बता दें कि क्रिकेट के दिग्गज खिलाड़ी रहे सचिन तेंडुलकर अपने टेस्ट करियर में कभी 900 प्वॉइंट्स नहीं हासिल कर पाए। उन्होंने साल 2002 में सबसे अधिक 898 प्वॉइट्स हासिल किए। वहीं राहुल द्रविड़ ने साल 2005 में सबसे अधिक 892 प्वॉइट्स हासिल किए। विराट कोहली अब टेस्ट प्रारूप में इतिहास के 31वें बल्लेबाज बन गए हैं जिन्होंने 900 प्वॉइट्स हासिल किए हैं। लिस्ट में डॉन ब्रैडमैन अभी भी चोटी पर बने हुए हैं जिन्होंने टेस्ट में सबसे अधिक 961 प्वॉइट्स हासिल किए। क्रम से देखे तो बैडमैन के बाद स्टीव स्मिथ (947), सर लियोनार्ड हटन (945), रिकी पोंटिंग और जैक होब्स (942) का नंबर आता है।
गौरतलब है कि विराट कोहली को आईसीसी ने 2017 का वनडे क्रिकेटर ऑफ द ईयर चुना है। पिछले साल उन्होंने 76.84 के औसत से रन बटोरे। वनडे में उनका कॅरियर औसत अब 55.74 है जो विश्व में सर्वाधिक है। इसके अलावा टी20 फॉरमेट में भारत के युवा स्पिनर युजवेंद्र चहल का दबदबा रहा। बेंगलुरु में इंग्लैंड के खिलाफ उनके प्रदर्शन को आईसीसी परफॉर्मेंस ऑफ द ईयर चुना गया। सीरीज के निर्णायक मैच में चहल ने 25 रन देकर 6 विकेट लिए और अपने दम पर मैच भारत के पक्ष में मोड़ दिया। इन दो भारतीय खिलाड़ियों के अलावा ऑस्ट्रेलिया के दिग्गज बल्लेबाज स्टीव स्मिथ को टेस्ट क्रिकेटर ऑफ द ईयर चुना गया। 2017 में स्मिथ ने 16 टेस्ट में 78.12 के औस्त से 1875 रन बनाए। इसमें 8 शतक और 5 अर्द्धशतक शामिल हैं।
