टीम इंडिया आगामी एक जून से शुरू होने जा रहे आईसीसी चैम्पियंस ट्रॉफी में हिस्सा लेने के लिए बुधवार शाम को इंग्लैंड रवाना होगी। उससे पहले टीम इंडिया के कप्तान विराट कोहली ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर पत्रकारों से बातचीत की और उनके सवालों के जवाब दिए। अंतिम एकादश के बारे में पूछे जाने पर विराट कोहली ने कहा कि हम टीम में मौजूद खिलाड़ियों में से सबसे बेहतरीन 11 प्लेयर्स को टीम में शामिल करेंगे और एक बेहद मजबूत टीम को खेलते हुए आप देखेंगे। विराट कोहली ने कहा कि हम सिर्फ जीतने के लिए खेलते हैं। यह पहला अवसर है जब विराट कोहली आईसीसी के किसी बड़े टूर्नामेंट में भारतीय टीम की कप्तानी करेंगे। गौरतलब है कि साल 2013 में महेंद्र सिंह धोनी की कप्तानी में भारत ने फाइनल में इंग्लैंड को हराकर आईसीसी चैम्पियंस ट्रॉफी पर कब्जा जमाया था।
भारत टूर्नामेंट में अपना पहला मुकाबला 4 जून को पाकिस्तान के खिलाफ खेलेगा। यह एक हाई वोल्टेज मुकाबला होगा और क्रिकेट फैंस को इस दिन का बेसब्री से इंतजार है। विराट कोहली से जब इस मैच के बारे में पूछा गया तो उन्होंने कहा, ‘पाकिस्तान के खिलाफ मैच क्रिकेट फैंस के लिए हमेशा से रोमांचक रहा है लेकिन हमारी तरफ से कुछ नहीं बदलेगा और यह बाकी मैचों की तरह ही खेल का हिस्सा रहेगा।’ उन्होंने कहा कि दौरा चुनौतीपूर्ण जरूर है क्योंकि दुनिया की सभी बेहतर टीमों इस टूर्नामेंट में हिस्सा ले रही हैं। विराट कोहली ने टीम में युवराज सिंह और धोनी की मौजूदगी को सबसे अहम बताते हुए कहा कि इन दोनों सीनियर खिलाड़ियों से टीम को मजबूती मिलेगी। हालांकि, मैनचेस्टर में हुए आतंकी हमले के बाद आईसीसी ने टूर्नामेंट की सुरक्षा को लेकर चिंता जताई है।
#WATCH Virat Kohli addressing media in Mumbai ahead of #ChampionsTrophy2017 https://t.co/HCWqFzwsVH
— ANI (@ANI) May 24, 2017
इसी के मद्देनजर बीसीसीआई के सिक्युरिटी चीफ नीरज कुमार इंग्लैंड में हैं, जहां वो भारतीय टीम की सुरक्षा की समीक्षा करेंगे। इस टूर्नामेंट में आईसीसी की एकदिवसीय रैकिंग के मुताबिक शीर्ष आठ टीमें शामिल हैं। टीमों को दो ग्रुप में बांटा गया है। ग्रुप ए में मेजबान इंग्लैंड, आॅस्ट्रेलिया, न्यूजीलैंड और बांग्लादेश की टीमों को रखा गया है। वहीं, ग्रुप बी में मौजूदा चैम्पियन भारत के साथ, पाकिस्तान, श्रीलंका और साउथ अफ्रीका टीमें शामिल हैं। सभी टीमों को लीग चरण में तीन-तीन मुकाबले खेलने होंगे। दोनों ग्रुप में टॉप दो पोजिशन पर रहने वाली टीमें सेमिफाइनल में पहुंचेंगी। यह टूर्नामेंट 1 से 18 जून तक इंग्लैंड और वेल्स में खेला जाएगा।
टीम इंडिया: विराट कोहली कप्तान, रोहित शर्मा, शिखर धवन, अजिंक्य रहाणे, युवराज सिंह, मनीष पांडे, एमएस धोनी विकेटकीपर, केदार जाधव, हार्दिक पांड्या, आर अश्विन, रवींद्र जडेजा, उमेश यादव, भुवनेश्वर कुमार, जसप्रीत बुमरा, मोहम्मद शमी।

