मुंबई के तेज गेंदबाज शार्दुल ठाकुर 12 जुलाई से शुरू हो रही तीन मैचों की सीरीज के लिए भारतीय वनडे टीम में चोटिल जसप्रीत बुमराह की जगह लेंगे। बुमराह को आयरलैंड के खिलाफ डबलिन में पहले टी20 मैच के दौरान बाएं अंगूठे में चोट लगी थी। वह इंग्लैंड के खिलाफ मौजूदा टी20 सीरीज से भी बाहर हैं। भारत लौटने से पहले उनका लीड्स में आपरेशन कराया गया जो कामयाब रहा। अब वह बीसीसीआई की मेडिकल टीम की देखरेख में रिहैबिलिटेशन शुरू करेंगे। बीसीसीआई के कार्यवाहक सचिव अमिताभ चौधरी ने कहा ,‘सीनियर चयन समिति ने जसप्रीत बुमराह की जगह शार्दुल ठाकुर को वनडे टीम में शामिल किया है।’ पहला मैच 12 जुलाई को नाटिंघम में, दूसरा 14 जुलाई को लंदन में और तीसरा 17 जुलाई को लीड्स में खेला जाएगा। बुमराह का टेस्ट सीरीज में खेलना भी संदिग्ध है। पहला टेस्ट एक अगस्त से र्बिमघम में खेला जाएगा। आईपीएल में चेन्नई सुपर किंग्स की तरफ से शार्दुल ठाकुर ने शानदार प्रदर्शन किया था, यही वजह है कि इंग्लैंड के खिलाफ होने वाले अहम सीरीज में चयनकर्ताओं ने उन पर भरोसा जताया है।
श्रीलंका दौरे पर पिछले साल भारत के लिए वनडे डेब्यू करने वाले शार्दुल ठाकुर इस मौके पर अपना बेस्ट प्रदर्शन देना चाहेंगे। ठाकुर ने तीन वनडे मैचों में 5 विकेट लिए हैं, इंग्लैंड के खिलाफ उन्हें अपने प्रदर्शन को और बेहतर करने का मौका होगा। हालांकि, टीम के पास उमेश यादव और भुवनेश्वर कुमार जैसे अनुभवी तेज गेंदबाज मौजूद है जो टी-20 सीरीज में लगातार बेहतर प्रदर्शन कर रहे हैं। ऐसे में शार्दुल को प्लेइंग इलेवन में जगह मिलती है यै नहीं यह देखना बेहद दिलचस्प होगा।
इंग्लैंड के खिलाफ भारत की वनडे टीम: विराट कोहली (कप्तान), शिखर धवन, रोहित शर्मा, केएल राहुल, श्रेयस अय्यर, सुरेश रैना, एमएस धोनी (विकेटकीपर), दिनेश कार्तिक, युजवेंद्र चहल, कुलदीप यादव, अक्षर पटेल, भुवनेश्वर कुमार , शार्दुल ठाकुर, हार्दिक पांड्या, सिद्धार्थ कौल, उमेश यादव।