ICC Cricket World Cup 2019: आईसीसी क्रिकेट विश्व कप टूर्नामेंट के बीच भारतीय टीम और सलामी बल्लेबाज शिखर धवन को बड़ा झटका लगा है। हाथ में चोट के चलते वह तीन हफ्तों के लिए टीम से बाहर कर दिए गए हैं। खेल जानकारों की मानें तो अब उनका विश्व कप में आगे खेलना बेहद मुश्किल माना जा रहा है। दरअसल, नौ जून, 2019 को टूर्नामेंट में टीम इंडिया के दूसरे मुकाबले में (ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ) उनके हाथ में चोट लग गई थी। इस मैच में 109 गेंदों पर 117 रनों की शानदार पारी खेली थी।

भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) से जुड़े सूत्र ने ‘पीटीआई’ के बताया कि धवन के बाएं अंगूठे में फ्रैक्चर है, जिसे दुरुस्त होने में लगभग एक महीने का वक्त लगेगा। बता दें कि विश्व कप की शुरुआत 30 मई को हुई थी, जबकि यह मेगाइवेंट 14 जुलाई को संपन्न होगा। खबर लिखे जाने तक, पैट्रिक फरहार्ट और बाकी विशेषज्ञ धवन की स्थिति पर लगातार नजर बनाए थे, जबकि उनकी टीम वापसी का प्रश्न सबके लिए चिंता का सबब बना हुआ है।

सूत्रों के हवाले से कुछ टीवी मीडिया रिपोर्ट्स में बताया गया कि उनकी जगह पर अब टीम इंडिया ने श्रेयस अय्यर को खिलाने की मांग की है, जबकि उनकी जगह पर कन्नूर लोकेश राहुल भी ओपनिंग का जिम्मा संभाल सकते हैं।

वहीं, अजिंक्य रहाणे को भी मौका मिलने की संभावना है। साथ ही ऋषभ पंत भी इस दौड़ में हैं। हालांकि, धवन की जगह कौन खेलेगा? इस पर संदीप पाटिल ने बताया कि आखिरी फैसला कप्तान विराट कोहली ही करेंगे। इसी बीच, पूर्व भारतीय कप्तान, कमेंटेटर और क्रिकेट एक्सपर्ट कपिल देव ने पंत को खिलाने की सलाह दी है।

गब्बर के नाम से मशहूर सलामी बल्लेबाज बड़े टूर्नामेंट के खिलाड़ी हैं। वह जिस अंदाज में पिछले मैच में उन्होंने 117 रनों की पारी खेली थी उससे टीम इंडिया की बल्लेबाजी काफी मजबूत नजर आ रही थी। रोहित-शिखर की जोड़ी का जवाब किसी भी विपक्षी टीम के पास नहीं था। ऐसे में ये टीम इंडिया के लिए एक बड़ा झटका है। अब देखना होगा कि आखिर टीम इंडिया में रोहित शर्मा के साथ ओपनिंग की जिम्मेदारी कौन संभालता है।