IND W vs SL W 5th T20I Match LIVE Streaming: भारत और श्रीलंका के बीच पांच मैचों की टी20 सीरीज का अंतिम मुकाबला 30 दिसंबर 2025 को खेला जाएगा। भारतीय टीम इससे पहले सीरीज के सभी चार मैच जीतकर अजेय बढ़त बना चुकी है। अब पांचवें मुकाबले में भारतीय महिला टीम की नजरें होंगी क्लीन स्वीप करने पर।

वहीं मेजबान श्रीलंकाई टीम इस दौरे पर कम से कम एक जीत के साथ सम्मान की जंग लड़ने उतरेगी। भारत के लिए मौजूदा सीरीज में कई खिलाड़ियों ने अच्छा प्रदर्शन किय है। बल्लेबाजी में जेमिमा, स्मृति, ऋचा और शेफाली ने धूम मचाई है। गेंदबाजी में रेणुका ठाकुर, वैष्णवी शर्मा ने अच्छा प्रदर्शन किया है। अब आखिरी मुकाबले में हरमनप्रीत कौर कुछ बेंच पर मौजूद खिलाड़ियों को भी मौका दे सकती हैं।

स्मृति मंधाना के निशाने पर बड़ा रिकॉर्ड, 62 रन बनाते ही शुभमन गिल समेत सभी पुरुष क्रिकेटर्स को भी छोड़ देंगी पीछे

आइए जानते हैं भारतीय महिला बनाम श्रीलंका महिला पांचवें टी20 मैच के लाइव टेलीकास्ट और लाइव स्ट्रीमिंग डिटेल्स:-

भारत बनाम श्रीलंका महिला टीमों के बीच पांचवां टी20 मैच कब होगा?
भारत बनाम श्रीलंका महिला टीमों के बीच पांचवां टी20 मैच मंगलवार (30 दिसंबर 2025) को होगा।

भारत बनाम श्रीलंका महिला टीमों के बीच पांचवां टी20 मैच कहां खेला जाएगा?
भारत बनाम श्रीलंका महिला टीमों के बीच पांचवां टी20 मैच तिरुवनंतपुरम के ग्रीनफील्ड इंटरनेशनल स्टेडियम में खेला जाएगा।

भारत बनाम श्रीलंका महिला टीमों के बीच पांचवें टी20 मैच का टॉस कब होगा?
भारत बनाम श्रीलंका महिला टीमों के बीच पांचवें टी20 मैच का टॉस भारतीय समयानुसार शाम 6:30 बजे होगा।

भारत बनाम श्रीलंका महिला टीमों के बीच पांचवां टी20 मैच किस समय शुरू होगा?
भारत बनाम श्रीलंका महिला टीमों के बीच पांचवां टी20 मैच भारतीय समयानुासर शाम 7:00 बजे शुरू होगा।

भारत बनाम श्रीलंका महिला टीमों के बीच पांचवें टी20 मैच का लाइव प्रसारण किस टीवी चैनल पर होगा?
भारत बनाम श्रीलंका महिला टीमों के बीच पांचवें टी20 मैच का लाइव प्रसारण स्टार स्पोर्ट्स नेटवर्क पर किया जाएगा।

भारत बनाम श्रीलंका महिला टीमों के बीच पांचवें टी20 मैच की लाइव स्ट्रीमिंग कहां देख पाएंगे?
भारत बनाम श्रीलंका महिला टीमों के बीच पांचवें टी20 मैच की लाइव स्ट्रीमिंग JioCinema ऐप और वेबसाइट पर देख सकते हैं।