भारत दौरे पर आई साउथ अफ्रीका महिला क्रिकेट टीम का पांच मैचों की टी20 सीरीज का पांचवां मुकाबला आज यानी कि 3 अक्टूबर को सूरत में खेला जाएगा। इस सीरीज के पहले मैच में भारतीय महिला टीम ने 11 रनों से जीत दर्ज की थी। इसके बाद दोनों ही मुकाबले बारिश की भेंट चढ़ गए थे। इसके बाद चौथे मैच को जीत भारतीय टीम ने सीरीज पर कब्जा जमा लिया।

अपने पहले मैच में खाता खोलने में नाकाम रही 15 वर्षीय शैफाली ने दक्षिण अफ्रीका के लचर क्षेत्ररक्षण का फायदा उठाकर 33 गेंदों पर पांच चौकों और दो छक्कों की मदद से 46 रन बनाये जबकि रोड्रिग्स ने 22 गेंदों पर 33 रन की पारी खेली। आज एक बार फिर इस युवा खिलाड़ी के प्रदर्शन पर फैंस की नजरें रहेंगी।

दोनों टीमों की प्लेइंग इलेवनः

भारतीय महिला टीमः शैफाली वर्मा, स्मृति मंधाना, जेमिमाह रोड्रिग्स, हरमनप्रीत कौर (कप्तान), दीप्ति शर्मा, पूजा वस्त्रकार, वेदा कृष्णमूर्ति, तान्या भाटिया (विकेटकीपर), शिखा पांडे, राधा यादव, पूनम यादव।

साउथ अफ्रीका महिला टीमः लिजेल ली  (विकेटकीपर), ऐनी बॉश, लॉरा वोल्वार्ड्ट, नादिन डी क्लार्क, मिग्नन डु प्रीज़, सुने लुस (कप्तान), लारा गुडाल, शबनम इस्माइल, अयाबोंगा उर्फ, तुमी सेखुखिन, नॉनकुलुलेको मलाबा।

Live Blog

Highlights

    16:32 (IST)03 Oct 2019
    अफ्रीकी बल्लेबाजों को करना होगा सुधार

    दक्षिण अफ्रीकी बल्लेबाज मुश्किल लक्ष्य के सामने शुरू से जूझती रही। भारतीय स्पिनरों ने उन पर अंकुश लगाये रखा।

    15:40 (IST)03 Oct 2019
    शैफाली वर्मा और जेमिमा रोड्रिग्स पर नजरें

    युवा बल्लेबाज शैफाली वर्मा और जेमिमा रोड्रिग्स की उपयोगी पारियों तथा लेग स्पिनर पूनम यादव की शानदार गेंदबाजी से भारतीय महिला टीम ने दक्षिण अफ्रीका को चौथे टी20 अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट मैच में मंगलवार को 51 रन से करारी शिकस्त देकर पांच मैचों की श्रृंखला में 2-0 से अजेय बढ़त हासिल की।

    15:11 (IST)03 Oct 2019
    मौसम साफ

    भारतीय महिला टीम और साउथ अफ्रीका के बीच होने वाले इस मुकाबले में फैंस के लिए अच्छी खबर है कि आज बारिश होने की संभावना नहीं है। ऐसे में आज का मुकाबला समय पर शुरू होने की पूरी उम्मीद है।

    14:25 (IST)03 Oct 2019
    कुछ बदलाव संभव

    इस मुकाबले के लिए साउथ अफ्रीका महिला टीम में कई बदलाव देखने को मिल सकते हैं। साउथ अफ्रीका की कोशिश होगी कि वो इस मुकाबले में जीत हासिल करके सीरीज को 1-1 की बराबरी पर लाए।