India Women vs South Africa Women, Ind W vs SA W 6th T20: भारतीय महिला टीम ने साउथ अफ्रीकी टीम को पांचवें टी20 इंटरनैशनल मैच में पांच विकेट से हराकर 6 मैचों की सीरीज में 3-0 से बढ़त बना ली। इन दोनों टीमों के बीच सीरीज का आखिरी मैच शुक्रवार को खेला जाना है, भारत की कोशिश इस मैच में भी जीत की लय को बरकरार रखने की होगी।
India Women vs South Africa Women 6th T20 मैच का लाइव प्रसारण Star Sports 3 पर देखा जा सकता है। इसके अलावा मैच की ऑनलाइन स्ट्रीमिंग Hotstar पर देखा जा सकता है। मैच की ताजा जानकारी के लिए आप jansatta.com पर जुड़े रह सकते हैं।
दोनों टीमों की प्लेइंग इलेवनः
भारतीय महिला टीमः शैफाली वर्मा, स्मृति मंधाना, जेमिमाह रोड्रिग्स, हरमनप्रीत कौर (कप्तान), वेदा कृष्णमूर्ति, दीप्ति शर्मा, तान्या भाटिया (विकेटकीपर), अनुजा पाटिल, अरुंधति रेड्डी, पूनम यादव, मानसी जोशी।
साउथ अफ्रीका महिला टीमः सुने लुस (कप्तान), लिजेल ली, लॉरा वोल्वार्ड्ट, नादिन डी क्लार्क, मिग्नन डु प्रीज़, लारा गूडल, ऐनी बॉश, सिनालो जेटा (विकेटकीपर), शबनम इस्माइल, नोंदुमिसो सांगसे, अयाबोंगा खाका।


टॉस जीतने वाली टीम पहले बल्लेबाजी करने का फैसला ले सकती है। भारतीय टीम की ओर से वनडे सीरीज से पहले हरमनप्रीत कौर औऱ स्मृति मंधाना बड़ी पारी खेलने का प्रयास करेंगी।
भारतीय महिला टीम और साउथ अफ्रीका के बीच होने वाले इस मुकाबले में फैंस के लिए अच्छी खबर है कि आज बारिश होने की संभावना नहीं है। ऐसे में आज का मुकाबला समय पर शुरू होने की पूरी उम्मीद है।
पिछले मैच में हरमनप्रीत ने 32 गेंदों की अपनी नाबाद पारी में 4 चौके लगाए। उन्होंने दीप्ति शर्मा के साथ चौथे विकेट के लिए 50 रन की साझेदारी की।
पांचवें मैच में भारतीय बल्लेबाजों ने बेहतर प्रदर्शन किया। टीम के खिलाड़ियों के पास वनडे सीरीज से पहले अंतिम टी-20 में अपना फॉर्म पाने का सुनहरा मौका होगा।
इस मुकाबले के लिए साउथ अफ्रीका महिला टीम में कई बदलाव देखने को मिल सकते हैं। साउथ अफ्रीका की कोशिश होगी कि वो इस मुकाबले में जीत हासिल करके सीरीज को 3-2 से खत्म करना चाहेगी।