साउथ अफ्रीका और ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ लगातार दो हार के बाद भारतीय महिला टीम रविवार (19 अक्टूबर) को महिला वर्ल्ड कप के अहम मुकाबले में इंग्लैंड से भिड़ेगी। इंग्लैंड की टीम यह मैच जीती तो वह सेमीफाइनल में पहुंचने वाली तीसरी टीम होगी। भारतीय टीम के लिए सेमीफाइनल की राह आसान नहीं है।

भारत के अभी तीन मैच बाकी हैं और अगले दौर में जगह बनाने के लिए उसे इनमें से दो में जीत की जरूरत है। बल्लेबाजी में गहराई के लिए भारतीय टीम 3 ऑलराउंडर्स के साथ उतर रही है। इससे गेंदबाजी काफी कमजोर दिखाई दे रही है। इंग्लैंड के खिलाफ मैच में 6 गेंदबाजी विकल्प के साथ उतर सकता है। रेणुका सिंह ठाकुर को मैच में मौका मिल सकता है।

आइए जानते हैं भारत-इंग्लैंड महिला वर्ल्ड कप मैच की लाइव टेलीकास्ट और स्ट्रीमिंग डिटेल्स

भारत-इंग्लैंड महिला वनडे वर्ल्ड कप मैच कब और कहां खेला जाएगा?

भारत-इंग्लैंड महिला वनडे वर्ल्ड कप का 20वां मैच इंदौर के होल्कर क्रिकेट स्टेडियम में रविवार (19 अक्टूबर) को होगा।

भारत-इंग्लैंड महिला वनडे वर्ल्ड कप मैच का टॉस कब होगा?

भारत-इंग्लैंड महिला वनडे वर्ल्ड कप मैच का टॉस भारतीय समयानुसार दोपहर 2.30 बजे से होगा।

भारत-इंग्लैंड महिला वनडे वर्ल्ड कप मैच कब से खेला जाएगा?

भारत-इंग्लैंड महिला वनडे वर्ल्ड कप मैच भारतीय समयानुसार दोपहर 3 बजे से होगा।

भारत-इंग्लैंड महिला वनडे वर्ल्ड कप मैच का लाइव टेलीकास्ट कहां देख पाएंगे?

भारत-इंग्लैंड महिला वनडे वर्ल्ड कप मैच का लाइव टेलीकास्ट स्टार स्पोर्ट्स नेटवर्क पर देख सकते हैं।

भारत-इंग्लैंड महिला वनडे वर्ल्ड कप मैच का लाइव स्ट्रीमिंग कहां देख सकते हैं?

भारत-इंग्लैंड महिला वनडे वर्ल्ड कप मैच का लाइव स्ट्रीमिंग जियो हॉटस्टार एप और वेबसाइट पर देख सकते हैं।

भारतीय टीम

हरमनप्रीत कौर (कप्तान), स्मृति मंधाना (उपकप्तान), प्रतिका रावल, हरलीन देयोल, जेमिमा रोड्रिग्स, ऋचा घोष, यास्तिका भाटिया, रेणुका सिंह ठाकुर, दीप्ति शर्मा, स्नेह राणा, श्री चरणी, राधा यादव, अमनजोत कौर, अरुंधति रेड्डी, क्रांति गौड़।

इंग्लैंड की टीम

एमी जोन्स (विकेटकीपर), टैमी ब्यूमोंट, हीथर नाइट, नट साइवर-ब्रंट (कप्तान), सोफिया डंकले, एम्मा लैब, एलिस कैप्सी, चार्लोट डीन, एम अर्लट, सारा ग्लेन, लिंसे स्मिथ, सोफी एक्लेस्टोन, लॉरेन बेल, लॉरेन फाइलर, डेनिएल व्याट-हॉज।