भारत बनाम इंग्लैंड महिला वनडे सीरीज का तीसरा और अंतिम मैच 22 जुलाई 2025 को खेला जाएगा। सीरीज अभी 1-1 से बराबर है। भारतीय महिलाओं ने सीरीज की शुरुआत शानदार तरीके से की थी। उसने पहले वनडे में इंग्लैंड को 4 विकेट से हराया था। दूसरे वनडे में मेजबान टीम ने वापसी की और बारिश से प्रभावित उस मैच में भारत के खिलाफ 8 विकेट से जीत (डकवर्थ लुईस पद्धति से) हासिल की। अब इस निर्णायक मैच को जीतकर भारत और इंग्लैंड दोनों की ही कोशिश सीरीज अपने नाम करने पर होगी।
दो महीने बाद भारत और श्रीलंका की संयुक्त मेजबानी में महिला वनडे विश्व कप होना है। भारतीय टीम की कोशिश पिछले मुकाबले की कमियों से उबरकर जीत हासिल करने की होगी। स्मृति मंधाना और दीप्ति शर्मा अच्छी फॉर्म में दिख रही हैं, लेकिन बाकी बैटर्स ने अच्छा प्रदर्शन नहीं किया है। भारतीय टीम प्रबंधन तीसरे मैच में इस कमी को पूरा करना चाहेगा। यहां भारत बनाम इंग्लैंड तीसरे महिला वनडे मैच की लाइव स्ट्रीमिंग डिटेल्स दी गईं हैं।
IND W vs ENG W 3rd ODI Live Streaming Details: भारत बनाम इंग्लैंड महिला वनडे सीरीज के तीसरे मैच की लाइव स्ट्रीमिंग डिटेल्स
- भारत बनाम इंग्लैंड महिला वनडे सीरीज का तीसरा मैच कहां खेला जाएगा?
- भारत बनाम इंग्लैंड महिला वनडे सीरीज का तीसरा मैच चेस्टर-ले-स्ट्रीट के रिवरसाइड ग्राउंड में खेला जाएगा।
- भारत बनाम इंग्लैंड महिला वनडे सीरीज का तीसरा मैच कब खेला जाएगा?
- भारत बनाम इंग्लैंड महिला वनडे सीरीज का तीसरा मैच मंगलवार 22 जुलाई 2025 को खेला जाएगा।
- भारत बनाम इंग्लैंड महिला वनडे सीरीज का तीसरा मैच भारतीय समयानुसार किस समय शुरू होगा?
- भारत बनाम इंग्लैंड महिला वनडे सीरीज का तीसरा मैच भारतीय समयानुसार शाम 5:30 बजे शुरू होगा।
- भारत बनाम इंग्लैंड महिला वनडे सीरीज के तीसरे मैच के लिए टॉस किस समय होगा?
- भारत बनाम इंग्लैंड महिला वनडे सीरीज के तीसरे मैच के लिए भारतीय समयानुसार शाम 5:00 बजे टॉस होना निर्धारित है।
- भारत बनाम इंग्लैंड महिला वनडे सीरीज के तीसरे मैच का भारत में किस टीवी चैनल पर लाइव टेलीकास्ट होगा?
- भारत बनाम इंग्लैंड महिला वनडे सीरीज के तीसरे मैच का भारत में सोनी स्पोर्ट्स नेटवर्क पर लाइव टेलीकास्ट किया जाएगा।
- भारत बनाम इंग्लैंड महिला वनडे सीरीज के तीसरे मैच की भारत में कहां ऑनलाइन लाइव स्ट्रीमिंग उपलब्ध होगी?
- भारत बनाम इंग्लैंड महिला वनडे सीरीज के तीसरे मैच की भारत में लाइव स्ट्रीमिंग सोनीलिव ऐप और वेबसाइट के अलावा फैनकोड ऐप पर भी उपलब्ध होगी।
ये है भारतीय महिला वनडे टीम
प्रतिका रावल, स्मृति मंधाना, हरलीन देयोल, हरमनप्रीत कौर (कप्तान), जेमिमा रोड्रिग्स, ऋचा घोष (विकेटकीर), दीप्ति शर्मा, अरुंधति रेड्डी, स्नेह राणा, क्रांति गौड़, श्री चरणानी, सयाली सतघरे, अमनजोत कौर, यास्तिका भाटिया, तेजल हसब्निस, राधा यादव।
ये है भारत की संभावित प्लेइंग इलेवन
प्रतिका रावल, स्मृति मंधाना, हरलीन देयोल, हरमनप्रीत कौर (कप्तान), जेमिमा रोड्रिग्स, ऋचा घोष (विकेटकीपर), दीप्ति शर्मा, अमनजोत कौर, स्नेह राणा, राधा यादव, क्रांति गौड़।
ये है इंग्लैंड की महिला वनडे टीम
एमी जोंस (विकेटकीपर), टैमी ब्यूमोंट, नैट साइवर-ब्रंट (कप्तान), सोफिया डंकले, एम्मा लैम्ब, माइया बाउचियर, एम अर्लॉट, सोफी एक्लेस्टोन, शार्लोट डीन, लिंसी स्मिथ, लॉरेन बेल, एलिस कैप्सी, लॉरेन फाइलर, एलिस डेविडसन रिचर्ड्स, केट क्रॉस।
ये है इंग्लैंड की संभावित प्लेइंग इलेवन
टैमी ब्यूमोंट, एमी जोंस (विकेटकीपर), एम्मा लैम्ब, नेट साइवर-ब्रंट (कप्तान), सोफिया डंकले, माइया बाउचियर, एम अर्लॉट, सोफी एक्लेस्टोन, शार्लोट डीन, केट क्रॉस, लॉरेन बेल।