पहले एकदिवसीय मैच में भारत ने जिम्बाब्वे को 9 विकेट से हरा दिया है। पहले बल्लेबाजी करते हुए मेजबान टीम ने 49.5 ओवर में 168 रन बनाए थे। जिसे भारत ने 1 विकेट खोकर हासिल कर लिया। भारत की ओर से लोकेश राहुल 100 रन और अंबाती रायुडू 62 रन बनाकर नाबाद लौटे। टीम इंडिया का एकमात्र विकेट करुण नायर के रूप में गिरा। इससे पहले भारतीय कप्तान महेंद्र सिंह धोनी ने टॉस जीता और पहले क्षेत्ररक्षण करने का फैसला किया। भारत की ओर से जसप्रीत बुमराह ने सर्वाधिक चार विकेट हासिल किए, जबकि धवल कुलकर्णी और वरेन्दर सरन ने 2-2 बल्लेबाजों को पवेलियन भेजा।

Watch Live Scorecard

भारत बल्लेबाजी:

भारत ने 9 विकेट से जीता मुकाबला

लोकेश राहुल 100 रन और अंबाती रायुडू 62 रन बनाकर नाबाद रहे

42.3 ओवर में 173 रन 1 विकेट के नुकसान पर

27.2 ओवर में 128 रन 1 विकेट के नुकसान पर

27.2 ओवर में 128 रन 1 विकेट के नुकसान पर

14 ओवर में 37 रन 1 विकेट के नुकसान पर

13 ओवर में 35 रन 1 विकेट के नुकसान पर

करुण नायर को 7 के निजी स्कोर पर छतारा ने सिकंदर के हाथों कैच आउट करवाया

भारत को पहला झटका 5वें ओवर की तीसरी गेंद पर लगा

जिम्बाब्वे बल्लेबाजी:

49.5 ओवर में 168 रन 10 विकेट के नुकसान पर

30 ओवर में 91 रन 5 विकेट के नुकसान पर

सीआर इरविन को 21 के निजी स्कोर पर फज़ल के हाथों कैच आउट करवाया।

अक्षर पटेल ने 24वें ओवर की आखिरी गेंद पर जिम्बाब्वे का पांचवां विकेट गिराया

20 ओवर में 72 रन 4 विकेट के नुकसान पर

वी सिबांदा (5 रन) को धोनी के हाथों कैच आउट करवाया

20वें ओवर की दूसरा गेंद पर बुमराह ने हासिल किया अपना दूसरा विकेट

15 ओवर में 49 रन 3 विकेट के नुकसान पर

चिबाबा (13 रन) को बुमराह ने किया बोल्ड आउट

14वें ओवर की पहली गेंद पर बुमराह ने भारत के लिए लिया तीसरा विकेट

11 ओवर में 36 रन 2 विकेट के नुकसान पर

धवल कुलकर्णी ने मसाकाड्जा (14 रन) को विकेट के पीछे धोनी के हाथों लपकवाया 

9वें ओवर की चौथी गेंद पर दूसरा विकेट गिरा

5 ओवर में 16 रन 1 विकेट के नुकसान पर

पीजे मूर को 3 के निजी स्कोर पर पगबाधा आउट कर भेजा पवेलियन

दूसरे ओवर की आखिरी गेंद पर बरेन्दर सरन ने दिलाई भारत को पहली सफलता